संवाददाता – खिलेश साहू
CG NEWS :- भखारा निवासी हरख जैन पप्पू का सम्मान छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन रायपुर द्वारा महिला चैंबर एवं फूड फेस्टिवल के कार्यक्रम में किया गया। उल्लेखनीय है कि हरख जैन पप्पू द्वारा सन 1999-2000 से अंचल में रक्तदान कर एवं रक्तदान की प्रेरणा का कार्य प्रारंभ किया था।जिस समय आज की तरह सोशल मीडिया का दौर नहीं था। लोगों में रकदान को लेकर जागरूकता नहीं थी तथा भ्रांतियां अधिक थी।लोगों को अपना रक्तसमूह तक नहीं मालूम रहता था। उस समय ऐसे मानवहित के कार्य को अपने हाथों में लेकर जिले के अंदर और बाहर भी स्वयं रक्तदान किए,प्रेरणा दिए,रक्तसमुह प्रशिक्षण करवाए,लोगों को कार्ड बनाकर दिए,जनजागरण किए।भाजयुमो के पदाधिकारी के रूप में इस प्रोजेक्ट को ही जिले में प्रारंभ कर मिशन की तरह कार्य किए। अंचल में समाजसेवा के विभिन्न आयामों को लोगों के लिए एक माइलस्टोन के रूप में स्थापित किया।
कई स्थाई कार्यों को लोगों के सामने रखकर इंसानी दायित्वों को निभाया।विभिन्न संस्थाओं से संबद्ध होकर सामाजिक,शैक्षणिक,रचनात्मक,चिकित्सकीय आदि सहयोग के कार्यों को संपादित किया।कई संस्थाओं से जुड़े होने से कार्य करने में आसानी हुई।रायपुर चैंबर ऑफिस में आयोजित इस कार्यक्रम में संयोजक तपेश जैन (पत्रकार),आशीष लोढ़ा जैन खबर छत्तीसगढ़,शंकर बजाज चैंबर ऑफ कॉमर्स ,दिनेश साहू,मनोज पारख,योगेश चौहान आर्ट ऑफ लिविंग,समाज सेविका गजाला खान,पिंकी अग्रवाल चैंबर ऑफ कॉमर्स,जितेंद्र दोषी कैट अध्यक्ष,मोहन वारल्यानी ,लक्ष्मी सेन ,शंकर नगर जैन श्री संघ प्रेम लुनावत, छत्तीसगढ़,स्वयलंबी भारत अभियान मंजरी बक्शी,युवा चैंबर जय मनवानी,मुकेश लोढ़ा,प्रकाश चंद चोपड़ा,जितेंद्र गोलछा,अजय काले, डा पुरषोत्तम चंद्राकर,कुमार शानू सिंगर फेम दीपक शर्मा,प्रीति दास मिश्रा,यामिनी साहू आदि सहित विशेष थेरेपी डा राजा जैन ने अपनी उपस्थिति दी।श्री जैन को माला,शाल एवं सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया।स्वावलंबी भारत अभियान टीम ने उद्यम संबंधी रजिस्ट्रेशन,बैंक लोन, सब्सिडी आदि की जानकारी दी। विशेष थेरेपी का व्याख्यान हुआ।गीत संगीत से समा बांधा गया । फूड स्टॉल के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । शुभचिंतकों,परिजनों ने जैन को बधाइयां प्रेषित की।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS