संवाददाता – अमर यादव
बिलासपुर :- मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी तहसील में बिलासपुर कलेक्टर के आदेश अनुसार एवं मस्तूरी एसडीएम ने आदेश करते हुए श्रीमती माया आंचल को तहसीलदार पचपेड़ी के पद पर पदस्थ किया है, जिन्होंने आज अपना पदभार ग्रहण किया, माया आंचल के पदभार ग्रहण करने पश्चात पूर्व में नवाब तहसीलदार अप्रतिम पांडेय ने को प्रभार दिया गया था

आज नया तहसीलदार श्रीमती माया अंचल ने पदभार संभाला है जिसमें पचपेड़ी तहसील के क्षेत्रों में किसानों ने बड़ी खुशी जाहिर की है किसान मनीराम ने कहा कि जब से पचपेड़ी में तहसील कार्यालय बनाया गया था तो किसानों की काम में बड़ी समय लगता था लेकिन अब नहीं होगा परेशानी नया तहसीलदार आने की बात कही गई है

वहीं पर पचपेड़ी तहसील के सर्व सम्मति मिला उपस्थित में मस्तुरी नवाब तहसीलदार उमाशंकर लहरें, अप्रतिम पांडेय नवाब तहसीलदार बाबू हरीश सुमन एवं
अधिवक्ताओं में चंद्रशेखर जांगड़े, कांति भारद्वाज, राजकुमार कुर्रे, दिलीप शर्मा, प्रेमलाल भारद्वाज, सुखसागर सोनी, नवीन वजत , महेंद्र सिंह कुर्रे, संजीव कुमार खरे, देवेंद्र कुमार राय, राजा लाल कुर्रे, पदुम दिनकर,
एवं 24हल्का पटवारी स्टाफ गणों ने उन्हें पुष्प कुछ देकर स्वागत किया।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS