संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी :- नशा मुक्त समाज के लिए युवा विषय पर सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक ग्राम सारंगपुरी खरेंगा में किया गया। जिसमें लगभग 58 स्वयंसेवकों ने सहभागिता प्रदान की ।सात अलग-अलग टीमों में विभाजित कर इनका नामकरण वीरांगना लक्ष्मीबाई ,दुर्गावती व महापुरुषों के नाम स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी ,सुभाष चंद्र बोस, रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर रखा गया। राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. नीता वाजपेई व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एल एस. गजपाल के मार्गदर्शन में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में लगभग 50 पशुओं का ट्रीटमेंट, टीकाकरण ,खुराहा- चपका व कृमिनाशक दवा का वितरण किया गया।
डॉ. मयंक पटेल, डॉ. एस आर नेताम द्वारा पशुधन के संरक्षण पर ग्राम वासियों को जानकारी दी गई। भूतपूर्व सैनिक के. पी .साहू प्राचार्य देवपुर व लोकेश साहू के द्वारा सेना में जाने हेतु युवाओं को प्रेरित किया गया। सुनील शाह द्वारा संविधान क्विज व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। गजानंद साहू बाल कल्याण समिति के द्वारा बाल संरक्षण अधिकार एवं कानूनो की जानकारी दी गई। एन. के. साहू समग्र शिक्षा के द्वारा विद्यार्थियों को “शिक्षा से कैसे जोड़े” पर व्याख्यान दिया गया। सखी वन स्टाप सेंटर श्रीमती उषा ठाकुर प्रशासक द्वारा महिलाओं के प्रति होने वाले क्रूरता व उनसे बचने के उपाय तथा शोषित पीड़ित महिलाओं के लिए शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई ।एस डी मानिकपुरी द्वारा क्रेडा सोलर ऊर्जा के बारे में जानकारियां दी गई। हीरेंद्र कुमार साहू द्वारा युवा शक्ति का सदुपयोग कैसे करें व गणराज सिन्हा सरपंच ओमन सिन्हा, लक्ष्मी नारायण सिन्हा द्वारा भक्ति मय व प्रेरणाप्रद शानदार गीतों की मनमोहक प्रस्तुति की गई। प्रभात फेरी के अंतर्गत खरेंगा देवपुर सारंगपुरी के सभी गलियों का भ्रमण कर योग व्यायाम किया गया।
परियोजना कार्य के अंतर्गत प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला सारंगपुरी में किचन गार्डन, क्यारियां, सोख्ता गड्ढा , स्कूल भवन की पुताई, गेट पालिस एवं पूरे परिसर का समतलीकरण एवं साफ सफाई किया गया। मुक्तिधाम ,मलमा समतलीकरण, मंदिर निर्माण में सहयोग, गौठान ,यात्री प्रतीक्षालय , मार्ग समतलीकरण तथा विभिन्न चौक चौराहो महापुरुषों की मूर्तियों, नालियों पंचायत भवन की साफ सफाई का कार्य किया गया। समापन समारोह में सूआ, कर्मा ,छत्तीसगढ़ी ,बस्तरिया राउत नाचा ,पंथी नृत्य ,रीमिक्स गीत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना गीतों की शानदार मनमोहक प्रस्तुति की गई। जिसे ग्राम वासियों ने खूब सराहा इस अवसर पर सरपंच पदमा प्रीतम सोनकर ,
उपसरपंच हनीफ खान, पंच सविता साहू ,गौरी धन्नू जांगड़े ,धान सिंह दीवान ,अनेंद्र साहू ,रोशन साहू, ए आर साहू तथा ग्राम सचिव जीवन लाल साहू ने कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवकों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया ।विद्यालय के शिक्षक ए. आर. ध्रुव, संजय कुमार टंडन, योगिता साहू ,कुलेश्वर दाऊ, लोकेश्वर साहू,गणेश्वर साहू, लोकेश साहू के द्वारा स्वयंसेवकों को गिलास व कार्यक्रम अधिकारियों को विवेकानंद जी का चित्र व घड़ी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गणेश प्रसाद साहू व आभार प्रदर्शन राकेश कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर मंजूषा साहू, रामानंद साहू ,भूमिका, खुशबू ,खेलेंद्र ,उमेश दास, रामखिलावन, भावेश, धनंजय, ज्ञानिक, सुनीता, पूनम, युक्ति, लोमिन, प्रेमलता आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS