राष्ट्रीय सेवा योजना पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर सात दिवसीय संयुक्त विशेष शिविर का समापन ग्राम कोदाभाट में हुआ ।

संवाददाता – मनीष कुमार

आबिद खान कार्यक्रम अधिकारी रा. से.यो.ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर “ग्रामीण विकास के लिए युवा” थीम पर आयोजित की गई थी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय आशाराम नेताम विधायक विधानसभा क्षेत्र कांकेर ने कहा कि हम एक दिन अपना घर नहीं छोड़ सकते परंतु यह स्वयंसेवक राष्ट्रहित, देशहित, एवं समाज हित के लिए सात दिन अपना घर बार छोड़कर आए हैं ,बहुत ही बड़ी बात है इस तरह की बात को हम सबको भी सीखना चाहिए ।भुवन जैन जिला शिक्षा अधिकारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना नाम से ही सेवा की भावना से प्रेरित है इन सात दिनों में इन्होंने जो सेवा भाव से कार्य किया वह सराहनीय है। डॉ. डी. एल. पटेल कार्यक्रम समन्वयक शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर ने स्वयं सेवकों को अपने-अपने नए-नए आइडिया भारत सरकार के पोर्टल में डालें ताकि भारत सरकार आपकी आइडियास को लेकर कोई नवाचार कर सके।

कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन में बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से ऐसे स्वयंसेवकों का निर्माण किया जाता है जो अपने शरीर, बल, और हृदय में साहस लिए ग्राम – ग्राम जाकर सेवा भावना के माध्यम से यह संदेश पहुंचाते हैं कि किसी व्यक्ति या समाज का उत्थान किस प्रकार से किया जाए, वह अपने आप को स्थापित कर सके।
राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवकों के अंदर भाईचारा, ईमानदारी, समर्पण, त्याग, संवेदना, राष्ट्रभक्ति ,सेवा- भाव, राष्ट्र प्रेम, सद्भावना ,विश्व- बंधुत्व, अनुशासन एवं एकता आदि भाव का जन्म होता है।
शिविर की दिनचर्या प्रात:5:00 से रात्रि 10:00 तक रहती है इसमें प्रभात फेरी व्यायाम योगा योग प्रार्थना परियोजना कार्य बौद्धिक कार्यक्रम, देसी खेल, जनसंपर्क ,समीक्षा बैठक, संस्कृति कार्यक्रम, प्रभात फेरी, के पश्चात सात दिवस तक प्रातः 6:00 से 7:00 तक कविंद्र सेन द्वारा योगा- योग एवं व्यायाम करवाया गया। तत्पश्चात परियोजना कार्य के अंतर्गत झमन साहू महा दलनायक एवं कु. गरिमा महा दल नायिका के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने रोड एवं गलियों के दोनों ओर कटीले पौधों एवं घास की सफाई, स्कूल मैदान की कटीले पौधे एवं घास छिलाई चबूतरा रिपेयरिंग व लिपाई, स्कूल के पीछे तालाब की सफाई एवं आने जाने रोड सफाई ,नदी में जगह-जगह रेत से पानी स्टोरेज हेतु पानी रोका गया । दीवारों की लिपाई दीवारों पर स्वास्थ्य स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण से संबंधित स्लोगन लिखा गया।
बौद्धिक कार्यक्रम में ए.एस.आर. मूर्ति द्वारा व्यक्तित्व विकास, ज्ञानेशबंधु आर्य वाजिद खान सुरेश मिश्रा ने (प्राथमिक उपचार) स्काउट गाइड की जानकारी दी।श्वेता शर्मा द्वारा क्षेत्रीय प्रचार प्रसार की विभागीय जानकारी ,चिकित्सा विभाग द्वारा ग्रामीण एवं 75 स्वयंसेवकों का नि:शुल्क इलाज एवं सिकलिन टेस्ट किया गया। जिसमें डॉक्टर सोनवानी एवं टीम उपस्थित थी । नेहरू केंद्र की युवा अधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा युवाओं से संबंधित एवं अजहर कुरैशी ने वाटर हेड से संबंधित जानकारी दी।
शाम 5:00 से 6:00 तक स्वयंसेवकों ने देशी खेल, खेलकर आनंद उठाया। तत्पश्चात जन – संपर्क के कार्यों में ग्रामीणों के आय के साधन तथा उनके व्यवसाय स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी एकत्रित की गई। शाम 6:00 से 7:00 बजे अगले दिन की पंच, सरपंच के साथ बैठकर कार्य योजना तैयार किया जाता रहा। रात्रि 8 से 10 बजे के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रहसन नशा मुक्ति ,स्वच्छता, वन्य प्राणी संरक्षण, दहेज प्रथा ,अंधविश्वास पर नाटक प्रहसन की प्रस्तुति के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।
आशाराम नेताम विधायक द्वारा इनाम वितरण किया गया सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक – श्यामलाल गावड़े सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका तेजेश्वरी यादव एकल नृत्य यामिनी नाग, सुरभि शोरी ,सर्वश्रेष्ठ नाटक- स्वच्छता एवं नशा मुक्ति, श्रेष्ठ दलनायक- राहुल भेड़िया; श्रेष्ठ परियोजना कार्य स्वयंसेवक – आनंदन समूह, सर्वश्रेष्ठ अनुशासित स्वयंसेवक – भुवनेश्वरी निषाद, श्रेष्ठ मेस प्रभारी – विकास नेताम सभी स्वयंसेवकों के लिए मेडल एवं प्राचार्य पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल एवं प्राचार्य पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा विद्यालय को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में कोदाभाट ग्राम की सरपंच ईश्वरीय नेताम ग्राम पटेल प्राचार्य आईपीएस ठाकुर प्राचार्य रश्मि रजक हरि नंद गोलू गिरी,धीरज रजक व्याख्याता कार्यक्रम अधिकारी पवित्र बढ़ाई सत्यनारायण दास , रामकिंकर, हरेंद्र पटेल ,रविंद्र सेन, अवतार सिंह ,रोहित नेताम, महादल नायक झम्मन साहू महादल नायिका गरिमा जैन, मीडिया प्रभारी मनीष सिन्हा एवं कार्यक्रम का संचालन कुशलानंद गजबल्ला द्वारा किया गया।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!