CG NEWS : खुद को अधिकारी बताकर ढाबे में अवैध उगाही करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता – खिलेश साहू

राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो( NCIB)का अधिकारी बताकर ढाबे में उगाही करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो कार जप्त की गई है आरोपीयो ने रेस्टोरेंट संचालक को बंधक बनाकर रुपए की मांग कर रहे थे, पुलिस से मिले अनुसार आवेदक अजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई की नारी स्थिति किरण रेस्टोरेंट में एक कर में चार व्यक्ति सवार होकर आए और आई डी कार्ड दिखाकर खुद को राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो का अधिकारी बताकर दुकान की तलाशी करने लगे दुकान के काउंटर में काम करने वाले कर्मचारियों ने अपने पीने के लिए शराब चार पौवा देसी शराब रखा था जिसे देखकर शराब बेचते हो कह कर धमकी देने लगे और कर्मचारियों से मारपीट की अपनी कार में रखे एक बोरी शराब को निकाल कर प्रार्थी की दुकान में रखकर फोटो लेकर जेल भेजने की धमकी देने लगे और केश को रफा दफा करने के नाम पर प्रार्थी से 80 हजार रुपये की मांग की जब तक रुपए नहीं दोगे तब तक तुम्हें नहीं छोड़ेंगे का कर प्रार्थी को बंधक बनाकर प्रार्थी के निवास स्थान दामिनी कॉलोनी नयापारा(राजिम) ले गए प्रार्थी ने अपने घर से 15 हजार रुपए नगद निकाल कर दिए

इसके बाद प्रार्थी को फिर से अपने गाड़ी में जबरदस्ती बिठाकर ग्राम नारी लाकर छोड़े और शेष 65000 को अगले दिन की सुबह 11:00 बजे धमतरी लेकर आने को कहा। इसके बाद प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट कूरुद थाने में दर्ज कराई।कुरूद एस डी ओ पी के के बाजपेई के नेतृत्व और साइबर सेल तकनीकी और कूरुद पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की पताशाजी की, बताए हुए स्थान बस स्टैंड धमतरी में घेराबंदी कर आरोपीयो को पकड़ा पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम देवनाथ 33 वर्ष कृषि विज्ञान केंद्र के पास कांकेर , देवांश चौहान 21 वर्ष ,सुधांशु पांडे 22 वर्ष, और पंकज यादव 19 वर्ष तीनों सामुदायिक केंद्र स्वास्थ्य केंद्र के पीछे प्लाट पारा फरसगाव जिला कोंडागांव का निवासी बताया साथ ही आरोपीयो ने बताया की करीब4-5 माह पूर्व कांकेर निवासी कैलाश साहू से मिले जिन्होंने एन सी आई बी में काम करने के लिए चारों को ट्रेनिंग दी इसके बाद चारों आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से नई पहुंचकर किरण रेस्टोरेंट के मालिक को डरा धमका कर पैसा उगाही करना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो गाड़ी और नगदी रकम 12550 रुपए जप्त किए, पांचवे आरोपी को पुलिस ने दो-तीन दिन बाद किया गिरफ्तार मुख्य आरोपी कैलाश साहू 21 वर्ष को पुलिस ने दो दिन बाद किया गिरफ्तार इस संबंध में कुरूद थाना प्रभारी दीपा केवट ने बताया कि ढाबे में उगाही के मामले में 4 आरोपीयो के बाद मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई कर रही है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!