संवाददाता – खिलेश साहू
कुरूद :- जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मंदरौद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच खुबलाल दीवान,उपसरपंच मोतीराम साहू,सचिव प्रकाश चंद्राकर, पंच देवा साहू रामदयाल साहू ,आरइओ अश्वनी सिन्हा, हुमान चंद्राकर उपस्थित थे यात्रा में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गए थे, जैसे- पेंशन योजनाओं का स्टॉल, स्वास्थ्य मेला, कृषि संबंधी, पीएचई स्टॉल, स्वसहायता समूह का स्टॉल, बैंकिंग क्षेत्र का स्टॉल इस कार्यक्रम के दौरान टिकेश साहू ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाए जाने एवं वंचित व्यक्ति तक पहुंचने जनसामान्य में योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं जागरूकता पैदा करने, वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने, लाभार्थियों के व्यक्तिगत अनुभव साझा करने के लिए बताया।उन्होंने अपने उदबोधन के दौरान सभी विभाग के अधिकारियों से केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने कि अपील की जैसे की आयुष्मान भारत के कार्ड्स, स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में सिकल सेल तथा टीबी परीक्षण, पेंशन आवेदन, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नेनो उर्वरक का उपयोग, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इत्यादि के बारे में ग्रामीणों को बताया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS