रिपोर्ट-खिलेश साहू
नागरिकों एवं समिति के पदाधिकारियों को राम महोत्सव शांति एवं सौहार्दपूर्ण पूर्ण मनाने के लिए कि गई अपील
धमतरी- आगामी 22 जनवरी को राम महोत्सव मनाये जाने को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर धमतरी सुश्री नम्रता गांधी एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिस पर एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी.ब्रिजेश तिवारी द्वारा मंदिर समिति एवं अन्य समिति का नाम 1 रुद्रेश्वर मंदिर रूद्री 2 दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर
3 विंध्यवासिनी मंदिर
4 श्री राम जानकी मंदिर (प्राचीन मंदिर)
5 राम मंदिर
6 किले का हनुमान मंदिर
7 बुढेश्वर महादेव मंदिर
8 जगदीश मंदिर
9 श्रीराम जानकी मठ मंदिर
10गणेश मंदिर
12 संकल्प मंच.
भारत विकास परिषद एवं निजी विद्यालय संघ
13 जिला औषधि विक्रेता संघ
14 धमतरी चैंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों
की बैठक में आमंत्रित किया गया था।उक्त बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को राम महोत्सव शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने कि अपील कि गई है।
उक्त बैठक में एसडीएम. विभोर अग्रवाल, डीएसपी. सुश्री नेहा पवार,थाना प्रभारी कोतवाली निरी.ब्रिजेश तिवारी, एवं विनोद जाधव, राजकुमार निषाद,संदीप सिंह,
पंकज डौके,आनंद पवार,नरेश यदु,दिग्विजय सिंह कृदत्त, सुरज तिवारी,
विपीन पवार,निलेश लुनिया,डॉ. हीरा महावर, किरण कुमार गांधी,रोहिताश मिश्रा,
दिलीप सोनी,प्रकाश पवार, विनोद पाण्डेय, राजेश साहू,
कैलाश कुकरेजा,प्रवीण साहू,प्रतीक सोनी, संदीपअग्रवाल,
रामचंद देवांगन,डाकेश्वर साहू,अभिषेक शर्मा
सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS