संवाददाता – खिलेश साहू
भखारा :- भखारा स्थित देशी शराब दुकान में आज आबकारी विभाग की टीम पहुंची और जांच करने के लिए देशी (प्लेन)क्वार्टर की पांच पेटी शराब जब्त कर जांच करने के लिए ले गए बता दें कि इन दिनों देशी शराब दुकान में मिलने वाली प्लेन शराब की क्वार्टर,अद्धी व बोतल की सील खुले हुए व मदिरा प्रेमियों को मिलने वाली शराब की ढ़क्कन में लगे स्टिकर उखड़े हुए मिलते है जिससे लोगो को शराब में पानी मिलाने की संदेह रहता है
देशी शराब दुकान भखारा इस प्रकार से मिलने वाले शराब को लेकर मदिरा प्रेमियों का कहना है कि कुछ फ्रेश ढक्कन,डेमेज सील वाली शराब की बोतलें एवं शराब की बोतलों की सील निकाल कर दूसरी जगह चिपकाने जैसे कई शिकायत मिल रही है जिसकी शिकायत को अमल कर आबकारी विभाग की टीम ने शराब दुकान में जांच के लिए अपनी टीम को भेजा गया वहीं जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि हम अभी जांच कर रहे हैं अभी जांच नहीं हुई है जांच करने के पश्चात आगे की कार्यवाही कि जाएगी|
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS