कांकेर :- जिले के सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय लखनपुरी मे 26 जनवरी के शुभ अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह एवं शिशु नगरी कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कक्षा अरुण से लेकर द्वितीय तक के भैया बहनों ने विभिन्न खेलो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भाग लिए साथ ही शिशु कक्षा के माताओ के लिए विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया l कक्षा उदय अक्षर दौड़ प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्रीति निषाद द्वितीय श्रेयांश मांडवीl कक्षा प्रथम गेंद फेंक खुशी कुंजन कक्षा द्वितीय गुब्बारा पुलाव प्रथम निकिता सिंह द्वितीय नव्या साहूl माताओ का खेल में बिस्किट दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम शिप्रा कुरैटी द्वितीय सुभद्रा साहू, बिंदी लगाओ प्रथम दिनेश्वरी निषाद द्वितीय सुभद्रा साहू, लोकगीत गायन प्रथम मीनू सूर्यवंशी द्वितीय सियावती पटेल, रंगोली सजाओ प्रथम सुभद्रा साहू द्वितीय सुलेखा सूर्यवंशी ने प्राप्त किया lकार्यक्रम में स्थान प्राप्त माताओ एवं भैया बहनों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गयाl
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्मल दास मेश्राम एवं अध्यक्षता डालन तिवारी के साथ जागेश्वर मरकाम शंकर लाल साहू बी एम केरकेट्टा चंद्रशेखर मरकाम महेश नेताम महावीर विश्वकर्मा हरिचंद मांडवी दीपेश साहू रोशन साहू महेश साहू सिकंदर सोरदे मीना जैन सुभद्रा साहू सुलेखा सूर्यवंशी शिप्रा कुरैटी सियावती पटेल तरुण साहू हेमेश्वरी साहू बिंदेश्वरी मीनू सूर्यवंशी हुमन साहू अंबिका ज्योति सोनवानी सहित विद्यालय के आचार्य नरेंद्र जैन , नंदनी यादव सीमा मांडवी ज्योति सिंह राजपूत रोशनी कैमरो कुमारी मधु साहू का योगदान सराहनी था कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनसाय साहू के द्वारा किया गया l
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS