रायपुर :- जिले के नए एसपी संतोष सिंह कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रहे है। वहीं अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। सभी थानों की पुलिस ने रात्रि गस्त बढ़ा दी है। वहीं एएसपी लखन पटले ने पुलिस अधिकारियों को रात में जांच करने और शहर के सभी जगहों पर नजर बनाए रखने के लिए हिदायत दी है।

दरअसल, रात्रि गस्त के दौरान 115 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले ने ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। नाइट गस्त में तैनात सभी अधिकारियों, पेट्रोलिंग पार्टी, पॉइंट ड्यूटी स्टॉफ, चेक गस्त अधिकारियों, डायल 112/ERVs को पूरी सतर्कता से ड्यूटी करने की हिदायत दी गयी।

इनपर रहेगी पुलिस की नजर
रात्रि गस्त के दौरान रात्रि में अनावश्यक घूमने फिरने वाले लोगों, संदिग्ध गतिविधियों में सम्मिलित व्यक्तियों को चेक करने एवं रात्रि में तेज रफ्तार में कार व बाइक दौड़ाकर रोड रेज करने वालों पर विशेष चेकिंग पॉइंट लगाकर चेक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

रात्रि के दौरान सभी पेट्रोलिंग पार्टी और गस्त पॉइंट को अपने क्षेत्र के बैंक, एटीएम, सराफा दुकान और हाई वैल्यू टारगेट शॉप्स इत्यादि को लगातार चेक करने कहा गया। रात्रि के दौरान एक्टिव गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश तथा आपराधिक तत्वों को भी चेक करने निर्देशित किया गया।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS