चारामा :- युवाशक्ति समाज सेवी संस्था के प्रमुख पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष उत्तम साहू के नेतृत्व में हाल ही में चारामा में अवैध रूप से रात के अंधेरे में रेत उत्खनन का विरोध करते हुए युवाओं के साथ हल्ला बोल प्रदर्शन कर नाके बंदी की गई थी जिसके चलते रेत से भरे गाड़ियों को खाली करने को हाईवा ड्राइवर मजबूर हुए थे,साथ ही आला- अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवैध रूप से हो रहे रेत उत्खनन को रोकने का निवेदन भी किया गया था।पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष उत्तम साहू ने इस विषय को गंभीरता से अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष रखा एवं हजारों गरीब परिवार जिनके पक्के घर प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से बनने वाले है उनकी चिंता करते हुए कहा कि अवैध रूप से रेत उत्खनन से गरीब लोगो पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा एवं रेत की कमी से होने वाले दुष्परिणाम निकलेगा
जिससे भविष्य में क्षेत्र व नगरवासियों को घर बनाने के लिए रेत की कमी से जूझना पड़ेगा। रेत की कमी से भविष्य में सीमेंट की तरह रेत को भी बोरी में खरीदने को मजबूर होंगे वो दिन दूर नही होगा वही हमारे द्वारा उठाए गए विषय को सोशल मीडिया एवं सत्ता सरकार तक प्रेषित भी किया गया था जिसके फलस्वरूप कोंडागांव जिले के विधायक सुश्री लता उसेंडी जी द्वारा प्रमुखता से इस विषय को विधानसभा सत्र में उठाया गया वही किसानों के रेत से भरे ट्रेक्टर पर कार्यवाही की जाती थी वा बड़े बड़े हाईवा बिना रोक टोक के निकल जाती थी जिससे प्रधान मंत्री आवास बनने में ग्रामीण जनों के मध्य रोड़ा उत्पन्न होता था इसी सब विषयो का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने भी विधान सभा के पटल में प्रधान मंत्री आवास बनने वाले गरीब परिवारों को मुफ्त में रेत उपलब्ध कराने की घोषणा की जिसका हम स्वागत करते है वही राज्य की भाजपा सरकार से यह उम्मीद भी करते है की गांव गरीब किसान मजदूर को हर क्षेत्र में लाभ प्राप्त हो इस दिशा में सरकार काम करेगी
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS