कोरबा :- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयला निकालने गए 5 लोग मिट्टी धसने से दब गए। बताया जा रहा है कि, इनमें से 3 लोगां की मौत हो गई है। कोयला खदान से शुक्रवार को बचाव दल ने दो शवों को बाहर निकाला तथा एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि, कोरबा के हरदी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत केटवाडबरी गांव के करीब दीपका क्षेत्र में स्थित साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की बंद पड़ी खदान से कोयला निकाल रहे पांच लोग गुरुवार को खदान में मिट्टी के नीचे दब गए थे। पुलिस ने तब दो लोगों को बाहर निकाल लिया था तथा तीन अन्य की तलाश की जा रही थी।
ये लोग गए थे कोयला निकालने
बताया कि इस घटना में पांच लोग अमित सरुता (17), लक्ष्मण मरकाम, शत्रुघ्न कश्यप (27), प्रदीप कुमार कमरो (18) और लक्ष्मण ओढ़े (17) मिट्टी में दब गए थे। घटना के बाद पहले तो आसपास के लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने अमित सरुता और लक्ष्मण मरकाम को बाहर निकाल लिया था तथा तीन अन्य को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा था।
गुरुवार को बाहर निकाले गए दो लोगों में अमित की हालत स्थिर थी वहीं लक्ष्मण मरकाम गंभीर रूप से घायल था, बाद में लक्ष्मण मरकाम की इलाज के दौरान मौत हो गई। बचाव दल ने शुक्रवार सुबह लक्ष्मण ओढ़े को घायल अवस्था में तथा प्रदीप कुमार कमरो और शत्रुघ्न कश्यप का शव बाहर निकाला।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS