CG NEWS : अष्टदिवसीय प्रवास पर आज छग पहुंचे पुरी शंकराचार्य

संवाददाता – रोहित वर्मा

खरोरा :- हिन्दू राष्ट्र के प्रणेता ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज अपने राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के तहत 27 फरवरी से सप्तदिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस प्रवास के मद्देनजर पुरी शंकराचार्यजी 27 फरवरी की सुबह छह बजे समता एक्सप्रेस से मथुरा से रायपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचे , जहां भव्य स्वागत पश्चात महाराजश्री श्रीसुदर्शन संस्थानम् के लिये रवाना हुये। यहां शाम को दर्शन , संगोष्ठी संपन्न हुआ और महाराजश्री ने दूर दराज से पहुंचे शिष्यों से धर्म – राष्ट्र और आध्यात्म पर परिचर्चा की। वहीं दूसरे दिन 28 फरवरी को प्रात:कालीन सत्र में दर्शन , दीक्षा कार्यक्रम के पश्चात महाराजश्री मुरा के लिये प्रस्थान करेंगे , जहां सायं साढ़े पांच बजे गणेश शंकर मिश्रा के निवास में दर्शन , संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित है। तीसरे दिन 29 फरवरी को पूर्वान्ह ग्यारह बजे पं० लखन लाल मिश्रा पूर्व माध्यमिक शाला परिसर मुरा में शंकराचार्यजी विशाल धर्मसभा को संबोधित करेंगे। अपने छग प्रवास के चौथे दिन 01 मार्च को पूर्वान्ह ग्यारह बजे मिश्रा निवास में दर्शन , संगोष्ठी और दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित है। यहां कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चात महाराजश्री अपरान्ह तीन बजे तिल्दा रेल्वे स्टेशन प्रस्थान करेंगे और इंटरसिटी से शाम छह बजे पुरी शंकराचार्यजी का पावर हाऊस रेल्वे स्टेशन पर आगमन होगा , जहां भव्य स्वागत पश्चात शोभायात्रा के साथ वे जामुल पहुंचकर उपाध्याय निवास में विश्राम करेंगे। छत्तीसगढ़ प्रवास के पांचवें दिन 02 मार्च को निवास में ही पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे दीक्षा , संगोष्ठी का कार्यक्रम होगा जहां शंकराचार्यजी धर्म – अध्यात्म और राष्ट्र से संबंधित परिचर्चा करेंगे। इसी दिन शाम चार बजे शिवपुरी जामुल में पुरी शंकराचार्यजी विशाल हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा को संबोधित करेंगे। छग प्रवास के छठवें दिन 03 मार्च को पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे उपाध्याय निवास में ही दीक्षा संगोष्ठी का कार्यक्रम होगा और शाम को पुरी शंकराचार्यजी सड़क मार्ग से जामुल से लंगूरवीर हनुमान मंदिर दुर्ग के लिये रवाना होंगे। वहां से अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट, टोल प्लाजा के पास , बाईपास रोड दुर्ग पहुंचेंगे। अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के सातवें दिन 04 मार्च को पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे दर्शन , संगोष्ठी और दीक्षा का कार्यक्रम है वहीं पुरी शंकराचार्यजी शाम पांच बजे महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट ,टोल प्लाजा के पास , बाईपास रोड दुर्ग में विशाल हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा को संबोधित करेंगे। छग प्रवास के आठवें दिन महाराजश्री का 05 मार्च को पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट में दर्शन , दीक्षा कार्यक्रम आयोजित है। यहां सभी कार्यक्रमों की समाप्ति के पश्चात पुरी शंकराचार्यजी रात्रि साढ़े आठ बजे सारनाथ एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिये रवाना हो जायेंगे। पुरी शंकराचार्यजी द्वारा संस्थापित संगठन पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी ने सभी श्रद्धालुओं से उक्त कार्यक्रमों में शामिल होकर दर्शन , श्रवण लाभ लेने की अपील की है। इसकी जानकारी श्रीसुदर्शन संस्थानम् , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!