संवाददाता – रमेश टंडन
आमाबेड़ा :- तहसील केअंतर्गत लगभग अठारह पंचायत एवं बत्तीस परगना की डाग डोली एवं देवी देवताओं की टोली आमाबेड़ा के दंतेस्वरी माता की मन्दिर में एकत्रित होकर पूरी गाव एवं क्षेत्र की ग्यायता माँझी भगत पुजारी के उस्थिति मे पूरी निष्ठा पूर्वक देवी देवताओं की पूजा अर्चना(अर्जी विनती) करके वार्षिक मेला स्थल में ढाई चक्कर लगाकर कर मेला प्रारंभ करने की अनुमति माता जी के अनुमति से लिया जाता है तत्पश्यात् आम जनता के लिए मेला आरंभ कर दिया जाता हैं, इस तरह से डांग डोली के अगुवाई क्षेत्र का जन प्रति निधि के साथ ही साथ वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिती मे माई जी को समान दिया जाता हैं,प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी भूत पूर्व विधायक अनूप नाग जी भी माता जी के मंदीर पहुँच कर आज के मेला भ्रमण करते हुए देवी देवताओं के आशीर्वाद प्राप्त किया, मेला में अनेक प्रकार की विभिन्न क्षेत्रों एवं अन्य जिला से व्यापारी गणों के द्वारा दुकान लगाया जाता है और इस बार अनेक प्रकार की झूला एवं क्रॉपट् बाजार के व्यापारी आये हैं
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS