आमाबेड़ा :- ग्राम पंचायत टिमनार एवं ऐटेगांव के बिच में जर्जर हुए पुल को नये बनाने के लिए ठेकेदार के द्वारा आधे अधुरा तोड़ कर छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है । ग्रामीण गणेश कुंजाम, ईश्वर कुंजाम,अंकालु राम,बजनाथ हिड़को एवं सुकदु राम प्रधान ने बताया कि, बिते डेढ़ दो महीने पहले ठेकेदार द्वारा इस जर्जर हुए पुल को तोड़ कर नया पुल बनाने के लिए अधुरा तोड़ कर छोड़ दिया गया, वाहनों का आवाजाही हो सके डायवर्सन भी बनाया गया है ,

वही डायवर्सन के नाम पर सिर्फ दिखावे मात्र के लिए डायवर्सन बनाया गया है, यह आलम है अंदरूनी क्षेत्र के मार्गों की,ज्ञात हो कि यह पुल आमाबेड़ा तहसील क्षेत्र को जिला मुख्यालय कांकेर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बनाई जा रही है, और ठेकेदार के द्वारा डायवर्सन रोड़ सही नहीं बनाने के चलते आए दिन गाड़ीयां फंस जाती है, और लोगों को परेशानीओ का सामना करना पड रहा है । ठेकेदार के द्वारा इस तरह से किए जा रहे कार्य से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं, ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण कार्य तो किया जा रहा है, लेकिन निर्माण स्थल के आस पास एक सुचना बोर्ड भी लगाया जाता है, जिसमें निर्माण एजेंसी का नाम, लागत कितने की है, कार्य स्विकृती तिथि एवं कार्य पूर्ण करने की तिथि लिखा हुआ रहता है, इस पुल निर्माण में नहीं लगाया गया है सुचना बोर्ड ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार के द्वारा लोगों के आवाजाही के लिए डायवर्सन सही से नहीं बनाया जाता है, और नियम अनुसार समय पर कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है, तो वे धरना प्रदर्शन जैसे उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगें।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS