संवाददाता – रोहित वर्मा
खरोरा :- सोमवार समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्थान प्राथमिक कृषि सहकारी समिति मर्यादित प्रांगण डोंगरिडीह (तिल्दा) लवन जिला -बलौदा बाजार में आयोजक संस्थान – इफको – एमसी एवं हेल्पज इंडिया और सहयोगी – संस्थान चेतना संघ समाज सेवी संस्था ग्राम – भारूवाड़ीह खुर्द, ब्लाक – तिल्दा,जिला – रायपुर (छ.ग)द्वारा निशुल्क विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं निशुल्क दवाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस शिविर का उद्घाटन मनीप सिंह -छत्तीसगढ़ प्रभारी इफको – एमसी के द्वारा भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया । साथ में अंकुर शर्मा -टी एम ई इफको – एसी, मुकेश कुमार – कोऑर्डिनेटर – हेल्पज इंडिया, रामकुमार साहू – व्यवस्थापक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित डोंगरीडीह तथा सहयोगी संस्थान चेतना संघ के संचालक मुन्ना नारंग के अलावा समिति सदस्य गण ,पंचायत प्रतिनिधिगन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं हितग्राही गण तथा ग्रामवासी सम्मिलित रहे ।
इस स्वास्थ्य शिविर में अलग – अलग स्वास्थ्य विशेषज्ञ के रूप में अस्थि रोग चिकित्सा, सामान्य रोग चिकित्सा, स्त्री रोग चिकित्सा, बाल रोग चिकित्सा,मधुमेह, कान , नाक,गला एवं अन्य रोगों चिकित्सक उपस्थित रहे जिनके द्वारा हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरण किया गया। इसके अलावा इफको के द्वारा 08- बुजुर्गों को छड़ी एवं 03 दिव्यांग तथा बुजुर्ग को वकार प्रदान किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 180 से 200 ग्रामीणों द्वारा इस निशुल्क विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं निशुल्क दवाई वितरण कार्यक्रम में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज करवाया गया। जिसमें मुख्य रूप से बुजुर्ग महिला – पुरुष एव बच्चो के द्वारा लाभ लिया गया । इस कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों द्वारा इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लगातार होते रहने की आशा व्यक्त किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर का समापन वक्तव्य में – सामान्य मनीप सिंह -छत्तीसगढ़ प्रभारी इसको एमसी के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के अंतिम लोगों का ध्यान में रखते हुए लक्ष्य केंद्रित कर मिलकर काम करने पर सार्थक परिणाम को प्राप्त किया जा सकता है और हमें अपने शिक्षा एवं ज्ञान का प्रयोग उनके विकास के लिए लगाना चाहिएl मुकेश कुमार – कोऑर्डिनेटर हेल्पज इंडिया ने रिपोर्ट के आधार पर इस क्षेत्र में जरूरत एवं आवश्यकताओं को इंकित किया।
सहयोगी संस्थान चेतना संघ के राज्य समन्वयक प्रीति पुरेना के द्वारा शिविर में उपस्थित सभी अतिथियो, प्रतिभागियों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों, समिति के अधिकारी, कर्मचारी व सदस्यगण, पंचायत प्रतिनिधियो एव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा समस्त हितग्राही व ग्राम वासियों को इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान के लिए आयोजक एवं सहयोगी संस्थान की तरफ से धन्यवाद दिए।
इसकी जानकारी प्रेस को सूर्यदीप बघेल – कोऑर्डिनेटर चेतना संघ समाज सेवी संस्था के द्वारा दिया गया
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS