संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी :- पूर्व विधायक रंजना साहू के अनुशंसा से स्वीकृत ग्राम पंचायत अमेठी में मेन रोड से नदी की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं ग्राम पंचायत अमेठी के आश्रित ग्राम कानीडबरी में नदी चौक से राजमल घर की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ व प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला भवन में नए भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण मुख्य अतिथि रंजना डीपेंद्र साहू स्कुलीय बच्चों के साथ फीता काटकर ने स्कूल के नए भवन का लोकार्पण किए एवं अध्धयनरत बच्चों के साथ प्रवेश किए, जिससे छात्र-छात्राए गदगद हुए।
मुख्य अतिथि रंजना साहू का पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं तिलक लगाकर ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासी के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। अतिथि उद्बोधन में साहू ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निर्माण कार्य होना आवश्यक नहीं बल्कि क्षेत्र विकास तभी संभव होगा जब हम शिक्षा, व्यवसाय, स्वरोजगार जैसे मूलभूत क्षेत्रो पर ध्यान देंगे। इसीलिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को देश के चहुमुखी विकास की गाथा कहा है जहां भारत पूर्ण विकसित दिखेगा।कार्यक्रम में युवा नेता पंकज साहू ने निर्माण कार्य के लिए ग्राम वासियों को बधाई देते हुए विधायक का आभार प्रकट किया एवं कहा कि धमतरी विधानसभा में रंजना साहू सदैव क्षेत्र के विकास कार्य के लिए प्रयास करती रहती है
क्षेत्र विकास में उसका योगदान प्रशंसनिक एवं सराहनीय है। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार ग्राम पंचायत सरपंच केकती अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से लोकनाथ साहू, उप सरपंच मानिक साहू, सरस्वती बाई, वीरेंद्र ध्रुव, अनीता बाई, इंदु बाई, हेमेश्वरी बाई, भगवंतीन बाई, मोहित कुमार, नरेंद्र राम, डिकेश्वर कुमार, सीता बाई, बिंदा बाई, उर्वशी, सुशीला बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS