![](https://cgfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240314-wa00547548273052349392882-768x1024.jpg)
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निकटतम जाने जाने वाले तुलसी कौशिक को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का निज सहायक बनाया गया, पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने उन्हें फोन के माध्यम से बधाई तो दी ही साथ ही अपने प्रतिनिधियों के साथ राजधानी स्थित पहुना पहुंचकर तुलसी कौशिक को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के दौरान श्री यादव ने संगठन को लेकर श्री कौशिक से खास चर्चा करते हुए शीघ्र मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पर अपना विचार व्यक्त किया।
आपको बता दें कि तुलसी कौशिक का बखान सार्वजनिक मंच के माध्यम से खुद मुख्यमंत्री साय ने की है उन्होंने बताया की कैसे वे आज पर्यंत साथ कार्य करते आ रहे हैं, आज राज्य में मुख्यमंत्री बनने के बाद आम जनता और मुख्यमंत्री साय से मुलाकात को लेकर तुलसी कौशिक ही एक मध्यस्थ रहे हैं, पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी सरल व्यवहार तथा लोगों के प्रति उनका सहज स्वभाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे मिलनसार व्यक्तित्व के कारण ही आज आम लोगों और सरकार में बैठे प्रतिनिधियों की बीच की दूरियां कम हुई हैं। इसका जीता जागता उदाहरण स्वयं तुलसी कौशिक जी हैं, उन्होंने कहा कि हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। तुलसी कौशिक को बधाई देने जब सुनील यादव अपने प्रतिनिधियों के साथ पहुना पहुंचे तो तुलसी कौशिक ने श्री यादव को गले लगाकर धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सब आप सभी का प्रेम है। श्री यादव के साथ पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सलाहकार आशीष झा, प्रदेश कोषाध्यक्ष निहारिका श्रीवास्तव,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र गेंदले,रायपुर जिला प्रभारी श्रीमती रमिजा परवीन एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी देवेंद्र सिंह चड्डा मुख्य रूप से उपस्थित थे सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
![Reporter - puran baghel](https://cgfirstnews.com/wp-content/litespeed/avatar/7024ed02b72f4d152d9510be6b3d21d1.jpg?ver=1738590668&d=https://cgfirstnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)