सूरजपुर :- अपराधियों की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां एक ग्रामीण पर मुखबिर होने के शक पर अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की साथ ही उसके घर को आग के हवाले कर दिया। वहीं इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित ने एसपी सूरजपुर से की है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है, जिसकी वजह से पीड़ित का पूरा परिवार दहशत में है।
दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर के रामकोला इलाके का है, जहां इस वर्ष जनवरी माह में कुछ लोगों के द्वारा करंट से हाथी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए उसके टुकड़े-टुकड़े करके दफना दिया गया था।
मुखबिर की सूचना के बाद वन विभाग ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था, जिसमें 10 लोगों की जमानत हो गई है और एक आरोपी अभी भी जेल में है। जमानत पर छूटने के बाद आरोपियों ने पीड़ित रामजीत अगरिया को यह कहकर परेशान करना शुरू कर दिया कि उसने ही वन विभाग से मुखबिरी की थी। इतना ही नहीं आरोपियों ने सरेआम पीड़ित और उसके परिवार वालों से मारपीट की, साथ ही रात में उसके घर में आग लगा दिया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS