संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी :- छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के नेता डॉ चरणदास महंत के बयान से छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ गया है,राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नामांकन रैली के पश्चात आयोजित सभा में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लाठी से वार करने की टिप्पणी की,जिस पर पलटवार करते हुए धमतरी की पूर्व विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस की नीयत एक है चहरे अनेक हैं कभी प्रधानमंत्री को मौत का सौदागर कहते हैं तो कभी जाति सूचक गाली देते हैं और आज छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष कांग्रेसी नेता हमारे प्रधानमंत्री को लाठी से मारने सर फोड़ने की बात करते हैं जो बेहद शर्मनाक बात है देश के प्रधानमंत्री पर ऐसी टिप्पणी की हम कड़ी निंदा करते हैं,और कांग्रेसियों से पूछना चाहते हैं कि प्रत्येक भारतीय करता है अपने प्रधानमंत्री से प्यार कैसे करेंगे कांग्रेसी उन पर लाठी से वार,हम सब मोदी का परिवार हैं देश का बच्चा बच्चा मोदी का परिवार है,जो प्रधानमंत्री अपना परिवार अपना सब कुछ छोड़ दिन रात एक कर भारत माँ की सेवा में लगा हो उस पर ऐसी टिप्पणी कर कांग्रेस ने देश के प्रति अपनी नियत दर्शाई है,इससे यह प्रतीत होता है कि इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है,लोकतंत्र की दुहाई देने वाली कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में क्या गुंडों को उम्मीदवार बनाया है,जिनसे यह गाली दिलाने और डंडा चलवाने की बात करते हैं,मोहब्बत के बाजार में नफरत की दुकान का नारा देने वाले खुद नफरत की दुकान के साथ लाठी का वार करने की बात करते हैं यही कांग्रेसियों की असली नियत है,लाठी लेके चलने की उमर में चरण दास महंत,मोदी को लाठी मारने की बात करते हैं और उसके लिए लठैतों को चुनावी मैदान में उतारते हैं जनता उनको सबक सिखाएगी और ऐसी टिप्पणियों पर जनता का जवाब चुनाव के परिणाम के रूप में आएगा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS