ब्यूरो चीफ – मुकेश जैन
कांकेर :- जिले के चारामा तासी के सीमा पर अवैध रेत उत्खनन को लेकर सीजी फर्स्ट न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशन किया था।
चारामा एसडीएम व खनिज विभाग के संयुक्त टीम ने अवैध रेत उत्खनन कर रहे दो चैन माउंट मशीन को जप्त किया है ।वहीं ग्रामीणों ने अवैध रेत उत्खनन की शिकायत की थी।
बालोद जिले के रेत तस्करों ने कांकेर सीमा पर अवैध तरीके से दो चैन माउंट से रेत का तस्करी लंबे समय से कर रहे थे। जिसके शिकायत तासी के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से की थी, सीजी फर्स्ट न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशन किया था। सामाचार का असर हुआ है । चारामा एसडीएम व खनिज विभाग के संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही की है।


Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 44