CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में आज गरज चमक के साथ बारिश और अंधड़ चलने की संभावना, पारा 40 डिग्री के पार

छत्तीसगढ़ :- एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका, हवा की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक है. 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में एक- दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

गरज चमक के साथ अंधड़ तथा वज्रपात की भी संभावना जताई
मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ तथा वज्रपात की भी संभावना जताई है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभव है. रविवार को राजधानी रायपुर में 30 फीसदी बादल थे. दिनभर धूप-छांव का दौर चला. अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. पिछली रात यहां न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस था. यह सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.

इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश
रात को तेज हवा और हल्की बूंदाबादी से यहां नमी बढ़कर 51 प्रतिशत तक पहुंच गई है. अनुमान है कि सोमवार को रायपुर व आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल रहेंगे. दोपहर शाम को गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान तिल्दा का 44.3 डिग्री दर्ज किया है इसके अलावा कोरिया 39.5 डिग्री, सूरजपुर 38.9 डिग्री, सरगुजा 39.4 डिग्री, बिलासपुर 41.6 डिग्री, रायपुर 41.2 डिग्री, दुर्ग 42.6 डिग्री, राजनांदगांव 42 डिग्री, बालोद 39.8 डिग्री, कांकेर 39 डिग्री, नारायणपुर 38.2 डिग्री, बीजापुर 40.7 डिग्री, दंतेवाड़ा 40.6 डिग्री और बस्तर का 37.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया है.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!