संवाददाता – खिलेश साहू
भखारा :- विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत भूपेश बघेल सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ी खान पान व मेहनत कश श्रमिक, मजदूर भाईयो के भोज्य को एक पहचान दिलाने 1मई को बोरे बासी खाने के क्रम को निरंतर जारी रखते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा अध्यक्ष राजू साहू के निवास में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों सहित आम जन ने बोरे बासी खाकर मजदूर दिवस की बधाई शुभकामनाए प्रेषित किया
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष राजू साहू ने कहा श्रमिक साथियों के मेहनत और परिश्रम में उनके आहार में शामिल बोरे बासी का विशेष महत्व है और इसी महत्व को रेखांकित करते पूर्व मुख्यमंत्री किसान और मजदूरों के लिए मसीहा भूपेश बघेल ने सरकार में रहते छत्तीसगढ़ी खान पान को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई इसी कारण आज विदेश में रहने वाले लोग भी आज के दिन बोरे बासी खाकर श्रमिक मजदूर साथियों को धन्यवाद करने बोरे बासी खाते आज इस अवसर पर सभी सृजन के साथियों को बधाई शुभकामनाए जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू ने कहा पूरे विश्व सहित गांव व देश के नवनिर्माण में मजदूर भाईयो बहनों का विशेष योगदान है इनके मेहनत के बिना कोई भी सृजन असंभव है इनके श्रम को नमन करता हूं जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू ने अथक परिश्रम से निर्माण को पूर्ण करने सभी भाई बहनों को बधाई शुभकामनाए दी जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी उपाध्यक्ष भरत नहर ने बासी खाने के फायदे बताए और कहा की विटामिन और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण का विशेष गुण बोरे बासी में होता है सभापति कुरूद परमेश्वरी महेंद्र साहू ने बोरे बासी को छत्तीसगढ़ी खान पान व गर्मी के दिन का प्रमुख आहार बताते हुए बोरे बासी खाने की अपील की, श्रमिक दिवस पर सबको बधाई शुभकामनाए प्रेषित किया इस अवसर पर पूर्व जप सदस्य,गैंदलाल साहू, कुलेश्वर साहू अनुसुइया साहू,जमुना साहू, हर्ष साहू, रविंद्र सेन, सारांश साहू, माही खिलेश साहू सहित अन्य लोग भी सम्मिलित हुए।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS