लिकेश कुमार एनसीसी इकाई के लिए योजनाएं संचालित करने वाले भारत वर्ष के प्रथम एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर।

चारामा :- शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा, जिला – उत्तर बस्तर कांकेर ( छ.ग. ) के वर्ष – 2022-23 बैच के लोकप्रिय एवं दबंग एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ( उपनाम – धृतलहरे ) के द्वारा शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा के एनसीसी इकाई एवं कैडेट्स के लिए वर्ष 2022 से 2026 तक के लिए एनसीसी कैडेट्स हितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है जो इस प्रकार है –

( 1 ) एनसीसी बोर्ड स्थापना योजना।- इस योजना के तहत् वर्ष 2022 में एनसीसी बोर्ड की स्थापना महाविद्यालय चारामा के परिसर में की गई।

( 2 ) एनसीसी पुलअप्स बीम स्थापना योजना।- इस योजना के अंतर्गत महाविद्यालय चारामा के एनसीसी कैडेट्स के पुलअप्स करने के लिए वर्ष 2022 में पुलअप्स बीम की स्थापना महाविद्यालय चारामा के मैदान में की गई।

( 3 ) एनसीसी यात्रा प्रोत्साहन योजना।- इस योजना के तहत् सबसे अधिक दूरी तय करके एनसीसी परेड आने वाले एनसीसी ” बी ” प्रमाण पत्र के एक एसडब्ल्यू और एक एसडी कैडेट को 500×2 = 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।

( 4 ) एनसीसी नि:शुल्क एनसीसी पुस्तक प्रदाय योजना। – इस योजना के अंतर्गत 1000 रुपए की लागत राशि से एनसीसी ” बी ” प्रमाण पत्र के प्रथम वर्ष के एनसीसी कैडेट्स को नि:शुल्क एनसीसी पुस्तक प्रदान की जायेगी।

( 5 ) एनसीसी मेधावी कैडेट्स प्रोत्साहन योजना। – इस योजना के तहत् एनसीसी ” बी ” एवं ” सी “प्रमाण पत्र की परीक्षा में यूनिट/संभाग स्तर में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले साथ ही आरडीसी एवं टीएससी कैंपों में दिल्ली तक चयनित होने वाले एवं खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर तक चयनित होने वाले कैडेट्स को 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।

( 6 ) एनसीसी गरीब कल्याण योजना। – इस योजना के अंतर्गत ऐसे एनसीसी के एक एसडब्ल्यू एवं एक एसडी कैडेट को 500×2=1000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जायेगी जो किराये के घर पर रहते हैं जिनके पास स्वयं की न कोई जमीन हो और न ही खेत। मजदूरी से घर का गुजारा चलता हो। घर का कोई भी सदस्य सरकारी लाभ के पद पर न हो।

( 7 ) एनसीसी दुर्घटना सहायता योजना। – इस योजना के तहत् अगर महाविद्यालय चारामा का कोई भी एनसीसी कैडेट किसी सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो जाता है तो संबंधित कैडेट को उपचार हेतु 1000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जायेगी।

( 8 ) एनसीसी वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना। – इस योजना के अंतर्गत अगर महाविद्यालय चारामा का कोई भी एनसीसी कैडेट अपने एनसीसी प्रशिक्षण काल में रहते हुए 100 औषधीय महत्व के पौधे महाविद्यालय चारामा के परिसर /प्रांगण में लगाता है तो ऐसे कैडेट को 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।

( 9 ) एनसीसी कोचिंग सहायता योजना। – इस योजना के तहत् अगर महाविद्यालय चारामा का कोई भी एनसीसी कैडेट अपने एनसीसी प्रशिक्षण काल में रहते हुए ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से एनडीए अथवा सीडीएस की तैयारी करना चाहते हैं और तैयारी के लिए किसी संस्थान में कोचिंग ज्वाइन करते हैं तो संबंधित कैडेट को 1000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जायेगी।

टीप :- योजना क्रमांक 1 एवं 2 को वर्ष 2022 में स्थायी रूप से लागू कर दिया गया है। योजना क्रमांक 3 से 9 नियमित रूप वर्ष 2026 तक संचालित रहेंगे। योजनाओं के पात्र एनसीसी कैडेट्स को प्रति वर्ष 26 जनवरी ( गणतंत्र दिवस ) के अवसर पर धन राशियां एवं योजना संबंधित लाभ प्रदान की जायेगी।

एनसीसी इकाई के लिए योजनाएं संचालित करने वाले भारत देश के प्रथम एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर है लिकेश कुमार।

एनसीसी एसयूओ लिकेश कुमार एनसीसी इकाई एवं कैडेट्स के लिए योजनाएं संचालित करने वाले भारत देश के प्रथम एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर है। अपनी अद्वितीय कर्तव्यपरायणता, समाजसेवी एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के बल से एनसीसी एसयूओ लिकेश कुमार लोकप्रिय है।

मजदूरी की कमाई से जुटाते हैं एनसीसी की योजनाओं के लिए पैसे।

एनसीसी एसयूओ लिकेश कुमार महाविद्यालय चारामा के एनसीसी इकाई एवं कैडेट्स के लिए चला रहे अपनी योजनाओं के पैसे को स्वयं मजदूरी करके इकट्ठा करते हैं। एसयूओ लिकेश कुमार के माता-पिता भी उनके इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें आर्थिक रूप से मदद करते हैं।

” शिक्षा मंत्री पुरस्कार ” से पुरस्कृत किए जा चुके हैं एसयूओ लिकेश कुमार।

एनसीसी एसयूओ लिकेश कुमार को समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने, बेहतरीन तरीके से एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर पद के दायित्वों के निर्वहन साथ ही शिक्षा आदि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए वर्ष – 2023 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ” शिक्षा मंत्री पुरस्कार ” से पुरस्कृत किया जा चुका है। शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा से ” शिक्षा मंत्री पुरस्कार ” से पुरस्कृत होने वाले लिकेश कुमार प्रथम एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर है।

एनसीसी ” सी ” प्रमाण पत्र परीक्षा में 93% अंको के साथ बस्तर संभाग में टॉप किये थे एसयूओ लिकेश कुमार।

एनसीसी एसयूओ लिकेश कुमार ने वर्ष -2022-23 के एनसीसी ” सी ” प्रमाण पत्र परीक्षा में 500 पूर्णांक में 465 प्राप्तांक प्राप्त करके 93% अंको के साथ बस्तर संभाग में टॉप किया था। जिससे आठवीं छत्तीसगढ़ स्वतंत्र कंपनी एनसीसी कांकेर ( छ.ग.) का नाम समूचे बस्तर संभाग में रोशन हुआ। इसके अतिरिक्त एनसीसी ” ए ” एवं ” बी ” प्रमाण पत्र परीक्षा में भी एसयूओ लिकेश कुमार ने सर्वोच्च अंक स्कोर किया था। एनसीसी ” सी ” प्रमाण पत्र परीक्षा में बस्तर संभाग टॉप करने वाले लिकेश कुमार शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा के प्रथम एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर है।

शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा के एनसीसी इकाई के लिए 5 वर्षों तक के लिए चला रही अपनी योजनाओं के संबंध में एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर लिकेश कुमार ने कहा है कि योजनाओं के माध्यम से एनसीसी में भर्ती होने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना एवं उन्हें सेना में भर्ती होने के लिए तैयार करना साथ ही उनका सर्वांगीण विकास कराना उनका लक्ष्य है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!