संवाददाता – अमर यादव
बिलासपुर। कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी होने की बात तो आऐ दिन मिलते ही रहते हैं लेकिन सामने में इतनी बड़ी लोक सभा का चुनाव है और बिलासपुर लोकसभा सीट में फिर से गुटबाजी देखने को मिल रही है, और इस गुटबाजी का शिकार लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव होते दिखाई दे रहे हैं, पूरा मामला यह है कि बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के चुनावी पोस्टर में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया का फोटो ही नहीं लगा है जबकि पूरे जिले में कांग्रेस सिर्फ दो ही सीट से जीत पाई है, दोनों विधायकों के उनके समर्थक अब अपने विधायक का अपेक्षा होते देख नाराजगी जाहिर करते दिख रहे हैं, और सीधा-सीधा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को इस गुटबाजी को हवा देने की बात दबी जुबान बोल रहे हैं, बिलासपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव का चुनाव पोस्टर पर अब कांग्रेस कार्यकर्ता ही शिकवा शिकायत पर उतर आए हैं,2023के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा साथ ही बिलासपुर जिले में 5 सीटो में से दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज किया कोटा सामान्य सीट से अटल श्रीवास्तव और अनुसूचित जाति सीट मस्तूरी से दिलीप लहरिया ने अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे, मस्तूरी विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है और आरक्षित सीट से दिलीप लहरिया चुनाव जीते हैं समाज के लोगों ने उसे अपना समर्थन और सपोर्ट देते हैं 20000 से अधिक वोटो से जीत दिलाई लेकिन आज सामने में लोकसभा की इतनी बड़ी चुनाव है और कांग्रेस पार्टी ने जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा है उनके ही पोस्टर में जिले के दोनों विधायक का फोटो नहीं होने से अब उनके कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है साथ ही एसी समाज के लोग भी अपने प्रतिनिधि करने वाले नेता के सम्मान नहीं होने की बात को लेकर है सुगबुगाहट चालू कर दिए हैं।
लोकसभा प्रत्याशी के पोस्टर में विधायकों के फोटो नहीं, समर्थकों में छायी नाराजगी

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS