संवाददाता – विवेक कुमार
पाटन :- ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम सुरपा में रविवार दोपहर को धर्मिक किताबों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। रामपाल के अनुयाई हिंदू देवी- देवताओं के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी किताबों को 20 रुपए में वितरित कर रहे थे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करा रहे थे। यहां तक कि जिन्हें पड़ना नही आता ऐसे लोगो को भी यह पुस्तक विक्रय किया जा रहा था।
इस पर ग्राम सुरपा के लोगो ने जमकर विरोध किया धीरे धीरे घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और जमकर विरोध किया, ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी गई इसकी जानकारी रामपाल के अनुयाई को मिलते ही मौके से फरार हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार पाटन अंचल के अलग अलग ग्राम से लगभग 20 से 30 लोग ऑटो और बाइक से ग्राम सुरपा और आस पास के गांव में पहुंचे हुए थे जहां ग्राम सुरपा में ‘जीने की राह’ ‘ज्ञान गंगा’ नामक शीर्षक की किताबें घरों में घूम घूम कर बांट रहे थे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS