चारामा के अंग्रेजी शराब दुकान में मिलावटी शराब की हो रही है धड़ल्ले से बिक्री,मदिरा प्रेमियों की शिकायत आबकारी विभाग मौन

कांकेर :- जिले के चारामा नगर बस्तर के प्रवेश द्वार पर सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर की मनमानी के चलते मदिरा प्रेमियों में आक्रोश देखी जा रही है, शराब दुकान में अंग्रेजी शराब की बोतलों पर मिलावट किये जाने की ग्राहकों से लगातार शिकायतें मिल रही है । नगर के कुछ शराब प्रेमी बताते हैं कि दुकान में बिकने वाली शराब की बोतलों में यहां के स्टाफ के द्वारा पानी भरकर मिलावट की जा रही है । चारामा के शराब दुकान की शराब और अन्य स्थानों से खरीदे गए एक ही ब्रांड के शराब की गुणवत्ता में बहुत ही ज्यादा अंतर पाई जा रही है। शराब में पानी मिलाने से उसकी खराब गुणवत्ता के अलावा यहां पर शराब की बोतलों में जो निर्धारित मूल्य अंकित है ,ग्राहकों से उससे अधिक मूल्य स्टाफ के द्वारा वसूली की जा रही है । मदिरा प्रेमियों की जेब में डाका डाली जा रही है, चारामा की शराब दुकान में ग्राहक अपने मनपसंद की ब्रांड खरीदने के दौरान किसी प्रभावशाली व्यक्ति से फोन करवाते हैं । तो उन्हे अच्छी ब्रांड की शराब दी जाती है । अन्यथा माँगे गए शराब की किल्लत बताकर पैसे देने के बाद भी उन्हे अच्छे ब्रांड की शराब देने से मना कर दिया जाता है । जिसका विरोध करने पर वहां के मैनेजर व अन्य स्टाफ के द्वारा ग्राहकों से दादागीरी की जाती है । जिसके कारण आए दिन शराब की दुकानों में लड़ाई झगडे का माहौल बना रहता है । वहीं शराब प्रेमियों की शिकायत का जिम्मेदार आबकारी विभाग के अधिकारियों के उपर कोई असर नही हो रहा है । मौन धारण किए हुए हैं आबकारी विभाग ,जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करेगी ।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!