CG Petrol Diesel Price: जानिए आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल डीजल के दाम पिछले कुछ दिनों से या तो स्थिर चल रहे हैं या फिर दाम गिर रहे हैं. पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में कमी से लोगों को भी कुछ राहत मिली है. देखिए पेट्रोल डीजल के दाम.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दामों (petrol diesel price in chhattisgarh ) में पिछले कुछ दिनों से कमी चल रही है. एक हफ्ते पहले पेट्रोल की कीमतों में 15 से 16 पैसे की कमी आई थी. जबकि डीजल के दाम 17 पैसे घटे थे. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक पेट्रोल की कीमत बीजापुर में 104.42 रुपए/प्रति लीटर है. दंतेवाड़ा में डीजल के दाम सबसे ज्यादा 99.39 रुपए/लीटर तक पहुंच गया है. जगदलपुर में पेट्रोल 101.97 रुपए/लीटर और डीजल 98.61 रुपए/लीटर है. रायपुर में पेट्रोल के दाम 99.19 रुपए/प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.84 रुपए प्रति लीटर है. प्रदेश के और जिलों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम देखिए.

छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

शहरपेट्रोल (रुपए प्रति लीटर)डीजल (रुपए प्रति लीटर)
बीजापुर104.4293.81
दंतेवाड़ा102.7699.39
जगदलपुर101.9798.61
नारायणपुर101.5798.21
जशपुर101.0697.71
कांकेर100.4097.04
अंबिकापुर100.3096.96
कवर्धा100.1596.80
रायगढ़100.1496.79
सूरजपुर100.1396.79
राजनांदगांव99.9696.61
धमतरी99.8096.45
बिलासपुर99.8796.53
दुर्ग99.5096.16
महासमुंद99.4396.08
रायपुर99.1995.84

ये भी पढ़ें:

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!