रिपोर्ट खिलेश साहू
भारतीय किसान संघ द्वारा भगवान बलराम की जयंती पुराना कृषि उपज मंडी प्रांगण कुरूद में मनाया गया। तत्पश्चात किसानों को उनके उपज लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और नकली खाद के आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुराना कृषि प्रांगण से रैली निकालकर नगर भ्रमण करते हुए किसान एसडीएम कार्यालय पहुंच प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम एसडीएम सुनील शर्मा को ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर से भी मिलाकर किसानों ने अपनी मांगों से अवगत कराया।
सौंपे गए ज्ञापन पत्र में कहा गया हैं कि केंद्र सरकार द्वारा अलग अलग प्रकार की कई योजनाएं चल रही हैं किन्तु मुख्य विषय जो किसानों में अशांति का कारण बना हुआ है वह हैं किसानों को उनकी उपज का लागत आधारित लाभकारी मूल्य नहीं मिलना। न्यूनतम समर्थन मूल्य तय होने के बावजूद मंडियों में किसानों की उपज उससे कम मूल्य में बिकती हैं। कृषि उत्पादों के मूल्य के हमेशा नियंत्रित रखा गया जिससे स्वतंत्र बाजार व्यवस्था विकसित नहीं हो सकीं। और अब कृषि आदान तो महंगे होते जा रहे हैं परंतु न्यूनतम समर्थन मूल्य बहुत पीछे छूट गया है। किसानों के उपज का व्यापार करने वाले व्यापारी तथा उद्योग चलाने वाले सभी सम्पन्न हो रहे हैं लेकिन स्वयं किसान कर्जदार व गरीब से और गरीब होते जा रहा हैं।
साथ ही नकली खाद की कालाबाजारी करने वाला आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने वाले ज्ञापन में कहा हैं कि 23 जुलाई को ग्राम परखंदा में नकली खाद 550 बोरी बिरला बलवान डीएपी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बोरी में भरा जा रहा था। जिसे वहाँ के नागरिकों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद एसएडीओ कुरूद एस.के.साहू सहित कृषि विभाग की टीम ने शोभाराम के घर दबिश दी। मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम ने मिलावट की जानकारी को सही पाया था। आरोपी का नाम स्पष्ट होने के बावजूद आज तक उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं किया गया हैं। किसान संघ ने उसके ऊपर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की हैं।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS