Lok Sabha Election 2024 : छठे चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार यानी आज शाम थम जाएगा। यही वजह है कि आखिरी दिन सियासी पारा खूब चढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा और पंजाब में जनसभा करेंगे। जहां वे कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी दोपहर 2 बजे हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे शाम 4:30 बजे पंजाब के पटियाला में प्रचार करेंगे। वहीं पीएम मोदी के पंजाब दौरे को लेकर पंजाब पुलिस,एनएसजी कमांडो और गुजरात पुलिस की सात कंपनियों से अलग पंजाब पुलिस अपने स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं पीएम मोदी के आज की इस रैली में कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। इस लिहाज से पार्टी कार्यकर्ता द्वारा तैयारियां कर ली गई है। वहीं पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने बताया कि आज की यह रैली बहुत ही ऐतिहासिक होने वाली है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS