Dhamtari News : सरपंच करा रहे सरकारी जमीन पर खुलेआम अतिक्रमण….

संवाददाता – खिलेश साहू

कुरूद :- ग्राम मोंगरा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को होड़ लग गई है, कुछ लोगों ने तो सरकारी जमीन पर मकान बनाकर वहां रहना भी शुरू कर दिया है, ऐसे मामलों की शिकायत के बावजूद प्रशासनिक टीम शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की ओर कोई पहल नहीं कर रही है, जिसके बाद अब धीरे-धीरे अवैध कब्जा करने वालों को संख्या बढ़ती जा रही है।

दरअसल, कुरूद विकासखंड से महज 6 किलोमीटर दूर ग्राम मोंगरा में इन दिनों शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने का खेल चल रहा है, जहा महीना भर से ज्यादा हो गया है। खेतो में दो से तीन JCB लगे हुए है और एक दर्जन ट्रैक्टर रात और दिन खुलेआम मिट्टी खोदकर ट्राली में डालकर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रहे है। जिससे JCB और ट्रैक्टर वाले रात और दिन फल फूल रहे है।

जहा सरपंच मौन धारण कर लिए है…?जब हमने सरपंच आमीन नागेश साहू से पूछा तो बताया मोंगरा में सरकारी भूमि कब्जा नहीं हो रहा और नहीं मुझे पता है…? और बताया 2- 4 महीना पूर्व में अतिक्रमण के संबंध में शासन को अवगत कराए था। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया। लेकिन हमारी टीम ने जब उच्च अधिकारी से ग्राम मोंगरा अतिक्रमण के बारे में पूछा तो कोई आवेदन अतिक्रमण संबंधित दस्तावेज नहीं है। इससे साफ होता है कि सरपंच आमीन नागेश साहू का अतिक्रमण में लिप्त है।

 

वही ग्रामीणों ने सरपंच पर गंभीर आरोप लगाया कि परिवार के लोग खुलेआम अतिक्रमण किया गया है। पहले अपना परिवार को अतिक्रमण से हटाए फिर ग्रामीण को सुध लेना। कई ग्रामीणों ने ग्राम मुख्या होकर व परिवार को अतिक्रमण करने पर निंदनीय बताया।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!