विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून पूरे देश में मनाया गया। कई लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार पेड़-पौधे लगाए हैं इसके साथ ही स्वयं सेवक मनीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने चलाया दो दिवसी वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा प्लास्टिक के बढ़ते नुकसान के साथ पौधारोपण के बारे लोगों को जागरूक किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
स्वयं सेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
गौरतलब है कि पर्यावरण को बचाने के लिए देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और पालीथिन के दुष्परिणामों की जानकारी देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में कांकेर जिले के ग्राम पंचायत गोविंदपुर के तालाब के समीप में स्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया । तालाब के समीप पालीथिन की सफाई की गई। इसके साथ ही स्वयंसेवकों का नेतृत्व कर रहे मनीष कुमार सिन्हा के द्वारा स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई गई कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और न ही लोगों को करने देंगे। बाजार में जब भी सामान लेने जाएंगे, तो वह कपड़े का थैला साथ लेकर जाएंगे। स्वयंसेवकों को बताया गया कि
पर्यावरण दिवस के अवसर दो दिवसी वृक्षारोपण कार्यक्रम
पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने दो दिवसी वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया सबसे पहले पर्यावरण दिवस 5 जून को गोविंदपुर तालाब के समीप व अन्य स्थान एवं ग्राम नंदनमारा सड़क किनारे तथा 6 जून को कांकेर के राम नगर में वृक्षारोपण किया
मनीष कुमार सिन्हा, चांदनी सिन्हा,नीतीश कुमार गोस्वामी, रोशनी गुप्ता, निकिता सिन्हा, सुरभि शोरी,अरमान अहमद,अर्शलान खान,संदीप सिन्हा,आदि स्वयं सेवकों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS