कांकेर :- जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड के अंतर्गत केवटी लैम्पस समय में खाद नहीं मिलने से किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं। किसानों ने बताया कि लैम्पस में डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे 15 से 20 दोनों हो चुके हैं ,लैम्पस का चक्कर लगा रहे हैं। ग्रामीण, किसान रामेश्वर नूरेटी रामलाल कोराम ने बताया कि खाद कब आएगा इसका स्पष्ट कर्मचारी जानकारी नहीं दे पा रही है। साथ ही इससे हमें कामकाज को छोड़कर लैम्पस की चक्कर लगाना पड़ रहा है। किसानों ने यहां भी बताया की खेती किसानी की समय में नजदीक आ रही है और बुवाई के समय ही डीएपी खाद की जरूरत होती है।वही खाद नहीं मिल रहे हैं, यूरिया खाद मिल रहा है, जो फिलहाल अभी जरूरत नहीं है। जिसको लेकर हम काफी परेशान है, लैम्पस प्रबंधक मनोहर महावीर ने बताया की डिमांड भेजी गई है, डीएपी जल्द पहुंच जाएगी ,जिससे किसानों को वितरण किया जाएगा, केवल आश्वासन ही मिलने से किसानों में काफी नाराजगी देखी जा रही है, किसानों ने कहा है कि बीजेपी की सरकार किसानों की हितेषी है यह कैसी हीतैसी, हम किसानों को लैम्पस का चक्कर खाद के लिए लगाना पड़ रहा है जल्द से जल्द से शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं…कि हमें खाद मुहिया कराई जाए….
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS