रायपुर :- राजधानी के पुरानी बस्ती थाना इलाके में एक नाबालिग पर कुछ लड़कों ने जानलेवा हमला कर दिया है। लड़कों ने स्टंप, बैट, लोहे की रॉड से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। इसके बाद घायल नाबालिग को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां वह अभी कोमा में चला गया है। मामले में पुलिस ने 10 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार घटना शनिवार शाम कुशालपुर के पास की है। आयुष पटेल अपने मोहल्ले के दोस्तों प्रकाश सोनी,प्रशांत पटेल , प्रवीण पटेल और गौरव निहाल से साथ क्रिकेट खेलने मल्साय तालाब जा रहा था। तभी कुछ लड़के स्टम, बैट,ट्यूब लाइट, साइकल का चैन,पकड़ कर आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। आयुष को स्टम, बैट, राड, से मारपीट करके भाग गए। वहीं प्रकाश के दोनों हाथ, दाया पैर, बाया सीना,कमर में प्रवीण पटेल के पेट में, गौरव निहाल के सिर के पीछे में चोट आई है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने आयुष को तत्काल नवकार अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि आयुष के सर में अंदरूनी लगने से खून जम गया है। ऑपरेशन करने के बाद वह कोमा में है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस 10 नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS