रायपुर :- जिले में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरंग पारागांव के पास अभी एक मोटर साइकिल डीजल टैंक ट्रक के चपेट में आ गया ,लगभग 100 मीटर तक उसका शरीर टैंकर के पिछले पहियों में फंसकर घसीटने लगा जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। शव को तत्काल सीएचसी आरंग भेजा गया। भीड़ को हटाकर बाधित यातायात को चालू कराया गया है।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 557