कोंडागांव :- नेशनल हाईवे 30 पर आज फिर सड़क हादसे में एक की जान चली गई। यहां नई कारों से भरी कंटेनर और कोयले से भरी ट्रक में भिड़ंत से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोंडागांव पुलिस मौके पर पहुंची है। मिली जानकारी के मुताबिक, कारों से भरी कंटेनर रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहा था। वहीं कोयले से भरा ट्रक जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था. दोनों गाड़ी का आपस में भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में ट्रक के कंडेक्टर को गंभीर चोटें आई है। कंटेनर के चालक को भी चोट आई है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।थाना प्रभारी सौरभ उपाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 444