ब्यूरो चीफ – मुकेश जैन
कांकेर से बडी ख़बर
कांकेर से जगदलपुर जाने वाली मार्ग पर फिर सड़क हादसा हुआ है। घटना चारामा थाना क्षेत्र की है, बाबुकोहका रेशम विभाग के पास रात्रि 10:00 बजे के आसपास सड़क हादसा हुआ है।अज्ञात वाहन और स्कॉर्पियो टकराने से दो युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है। मृतक लक्ष्मी नारायण मडावी उम्र 23
विजय सलाम, पिता गोविंद सलाम उम्र 28 वर्ष, सभी लखनपुरी पिपरोद निवासी बताई जा रही है। वही घायल चंद्रशेखर साहू उम्र 28 वर्ष, दो युवकों को धमतरी अस्पताल रेफर किया गया है।
सभी युवक लखनपुरी पिपरोद से चारामा अपने निजी कार्य के लिए गए थे। वापस अपने गांव पिपरोद आ रहे थे,बाबूकोहका, रेशम विभाग के पास यह हादसा हुआ। पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 837