तिल्दा-नेवरा में दसवीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

संवाददाता – ललित अग्रवाल

तिल्दा-नेवरा :- सिंधी पंचायत भवन में आज प्रातः 7:00 बजे दसवीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम प्रातः मां सरस्वती की पूजा पाठ व वंदना के साथ प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत प्रार्थना शिथलीकरण का अभ्यास जिसमें ग्रीवा चालान एवं घुटना चालान किया गया योग योगाभ्यास के अंतर्गत योगासन खड़े होकर किए जाने वाले जैसे ताड़ासन वृक्षासन पाद हस्तासन किया गया फिर प्राणायाम का अभ्यास कराया गया तत्पश्चात संकल्प एवं शांति पाठ के साथ प्रोटोकॉल समाप्त हुआ फिर अतिथियोका उद्बोधन कराया गया


आज के कार्यक्रम में शहर के प्रमुख नागरिक जनप्रतिनिधि शामिल हुए जनपद पंचायत के कार्यपालन अधिकारी एवं सिंधी पंचायत अध्यक्ष छम्मन लाल अनिल अग्रवाल रामचंद्र गिड्डलानी खेमचंद विरानी हीरा डॉक्टर तालरिया हीरानंद हरीरामानी राम पंजवानी आर्ट ऑफ़ लिविंग से ओम तीर्थनी जी उपस्थित थे नगर से लगभग 150 योगी जिसमें नियमित योगी भी थे और लगभग 50 नियमित योग करने वाली महिलाएं उपस्थित थी योग प्रशिक्षक के रूप में तुकेंद्र प्रसाद वर्मा एवं भुवनेश्वर प्रसाद वर्मा प्रशिक्षण दे रहे थे
नियमित योगाभ्यास करने वाली महिलाओं के द्वारा गुरु के कर कमल से केक काटकर आज का उत्सव को चार चांद लगाया गया।


इसी तरह नगरपालिका परिषद तिल्दा नेवरा द्वारा नगर पालिका परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया सीएमओ अनीश ठाकुर द्वारा बताया गया कि प्रोजेक्टर के माध्यम से डिप्टी सीएम के संदेश को सुनाया गया फिर शहर के नागरिकों एवं नगर पालिका स्टाफ द्वारा योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत आने वाले सारे आसनों का प्रदर्शन किया गया अंत में कमिश्नर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया क्योंकि यह कार्यक्रम कोरबा में संचालित था और प्रोजेक्टर के माध्यम से सारे नगर पालिका एवं नगर पंचायत में प्रदर्शन किया जा रहा था नगर पालिका अध्यक्ष लिमेक्षा गुरु द्वारा करो योग रहो निरोग का संदेश दिया गया एवं योग की शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी उपयोगिता को बताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उप अभियंता चंद्राकर सर द्वारा विभिन्न प्रकार के योग का महत्व बताते हुए योग का जबरदस्त प्रदर्शन कराया गया

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!