संवाददाता – रमेश टंडन
आमाबेड़ा :- उत्कृष्ट स्वामी आत्मानंद विद्यालय आमाबेड़ा में कक्षा नवमी की छात्राओं को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी सरस्वती साईकिल योजना के अंतर्गत 43 छात्राओं को शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों श्यामा पट्टावी सदस्य जिला पंचायत कांकेर,देवेन्द्र पटेल अध्यक्ष एस एम डी सी,श्रीपत सिंह ठाकुर, स्थानीय सरपंच लोकेश बघेल , रमेश टंडन एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के उपस्थिति में साइकिल वितरण की गई। सभी अतिथियों ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए मन लगा कर पढ़ाई करने का आह्वान किए साथ ही राज्य सरकार के प्रयासों का सरहना भी किए।
विद्यालय में छात्र संगठन का चुनाव भी सम्पन्न हुआ जिसमें विघ्यालय के क्षात्र छात्राओं ने मतदान करते हुए छात्र संगठन का चुनाव किए कु.वंदना दास कक्षा बारहवीं को शाला अध्यक्ष तो वहीं हनेश नाग कक्षा बारहवीं को उप शाला नायक चुना गया छात्र संगठन के चुने हुए प्रतिनिधियों को श्यामा पट्टावी सदस्य जिला पंचायत कांकेर के द्वारा सपथ भी दिलाया गया, जिला पंचायत सदस्य श्यामा पट्टावी के द्वारा स्कुल में स्कुल के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य का विचार रखते हुए जो अनुशासन है, उसका पालन करते हुए शिक्षा अर्जित करने के साथ साथ स्कुल से प्राप्त शिक्षा से अपने जीवन को बेहतर एवं स्वालम्बी बनाएं यह बात भी जिला पंचायत सदस्य के द्वारा कही गई। इस अवसर पर सी आर नेताम प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय आमाबेड़ा,सगराम तारम शिक्षक,चम्पा लाल पुजारी शिक्षक,गिशिश मिश्रा शिक्षक,कु विधी मांझी शिक्षिका, रितिका राठौर शिक्षिका, कु दिपिका मण्डावी शिक्षिका के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS