Kanker News : ग्राम पंचायत अरौद में कचरा पृथक्करण इकाई का उद्घाटन

कांकेर :- जनपद पंचायत चारामा अंतर्गत ग्राम पंचायत अरौद में महानदी किनारे बनाये गये नवनिर्मित कचरा पृथक्करण इकाई का उद्घाटन समारोह जनपद पंचायत चारामा के अध्यक्ष अरूण मरकाम के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

बताया गया कि इस इकाई में स्वच्छाग्राही दीदीयों द्वारा घर-घर पहूंचकर कचरा संग्रहित कर यहां लाया जायेगा,जहां इसका पृथक्करण कर खाद बनाया जायेगा। इस प्रकार गांव से कचरा संग्रहित कर लाये जाने से गांव में स्वच्छता बढेगी। इसके साथ इन्हें कुछ आर्थिक सहयोग के रूप में आमदानी भी होगी। हर घर से 10 रूपये कनेक्शन प्रस्तावित किया गया है।

प्लास्टिक सहित अन्य कचरा को एकत्रित किये जाने पर काम के लायक कबाडी को बिक्री किया जायेगा यह भी आर्थिक लाभ देगा। अन्य खराब चीजें कचरा के रूप में खाद बनाया जायेगा। गांव में 10 दीदीयों का समूह गठन किया गया है। कचरा परिवहन रिक्शा मौके पर ही ग्राम पंचायत द्वारा प्रदान किया गया है।

गांव के व्यावसायिक दुकानों में कचरा बाक्स रखा जायेगा जहां दुकानदार निकलने वाला करा उसी बाक्स में डालेगा जहां से संग्रह किया जायेगा। गांव की स्वच्छता के साथ आमदानी भी बढेगी।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चारामा जी.एस. कंवर,सरपंच सत्यवती मरकाम,विश्वनाथ शोरी,अमीन नागे,भावना साहू,रूखमणी नेताम,अहिल्या पटेल,वेदबती शोरी,,मोती जुर्री,तुलसी सिन्हा(सचिव)संतु साहू, उदय शोरी,वेद,देवकरण पटेल,कांता ठाकुर आदि उपस्थित थे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!