CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जानिए छत्तीसगढ़ के किन-किन जिलों में आज होगी तेज बारिश

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक को करीब एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक धरती की प्यास नहीं बुझी है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अब तक ढंग से बारिश ही नहीं हुई है, जिससे किसान ही नहीं आम जनता भी हलाकान है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि सावन की शुरुआत से ही प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू जाएगा। वहीं मौसम विभाग ने भी आगामी 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते दक्षिण भारत के राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। ओडिशा में शनिवार को भारी बारिश हुई इसकी वजह से मलकानगिरी जिले में कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्छ पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से अरब सागर से नम हवाएं मैदानों की ओर आ रही हैं। साथ ही गुजरात तट से केरल तट तक एक ट्रफ नजर आ रही है।

वेदर सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 24 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। छत्तीसगढ़ में 21 जुलाई को भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 22 से 24 जुलाई के दौरान भी छत्तीसगढ़ में बारिश होती रहेगी। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर, बालोद, बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों में भी भारी से ज्यादा भारी बारिश होगी। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सूबे के बाकी हिस्सों में हल्की या माध्यम बारिश देखी जा सकती है। बलरामपुर को छोड़कर बाकी जिलों में हल्की या मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!