बढ़ते हुए जल संकट को नियंत्रित करने की और जल स्तर के लगातर गिरते स्तर को ध्यान में रखते हुए साथ ही वातावरण को लेकर चिंतित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की दूरगामी सोच और दूरदर्शिता एक पेंड मां के नाम के माध्यम से जो पूरे देश भर में हरितक्रांति के तौर पर किए आह्वान पर आज ग्राम पंचायत कन्हारपूरी में गणमान्य नागरिकों द्वारा भी अमृतसरोवर तालाब में चारों तरफ पीपल,नीम, बरगद,आम जामुन जैसे फलदार और छायादार वृक्ष लगाया गया,इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय चंद्राकर जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, ग्राम पंचायत कन्हारपूरी सरपंच श्री मति पार्वती सिन्हा,भाजपा नेता थानेस्वार साहू, सोसल मीडिया जिला संयोजक कमलेश चंद्राकर, कुरूद मंडल आई टी सेल सोमप्रकाश सिन्हा कृत्रराम सिन्हा, रोजगार सहायक सुनीता सिन्हा,दिपिल कंवर, डिगेश दीवान, राजकुमारी दीवान,हिना निर्मलकर,सूरजा साहू,पंच जागृति मानिकपुरी , पूर्णिमा कंवर,मूंगा कंवर, एवं सचिव नीरज कुर्रे के द्वारा पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने की दिशा में एक सहयोगात्मक कदम बढ़ाया गया !
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS