चोरी के मामले में 03 आरोपियों को थाना सिहावा एवं सायबर की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

धमतरी :- प्रार्थी नागेश्वर देवदास पिता उदय देवदास निवासी हिन्छापुर सांकरा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.07.2024 को घर मे ताला लगाकर वन विभाग नगरी मे ड्यूटी पर एवं उसकी पत्नि मनीषा देवदास पूर्व माध्यमिक शाला देवपुर मे ड्यूटी पर चली गई थी जो शाम करीबन 05:00 बजे के लगभग वापस घर आकर देखी तो घर मे रखे सामान बिखरा हुआ था एवं बाडी तरफ जाने वाले दरवाजा का सिटकनी टूटा हुआ था एवं घर अंदर कमरे में रखे आलमारी के लाकर टुटा हुआ था एवं लाकर के अंदर रखे हुए सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना सिहावा मे अपराध क0 87/2024 धारा 331 (3),305 (ए), 3(5) बीएनसएस कायम कर विवेचना ने लिया गया।विवेचना दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर हम० स्टॉफ एवं सायबर सेल धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा नगरी पहुंच कर संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो अपराध में शामिल रहना स्वीकार करने पर आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर सोने एवं चांदी जेवरात किमती 75000/- रूपये एवं 01 नग मोटर सायकल पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 30000/-रूपये एवं 02 मोबाईल विवो कंपनी, रियलमी कंपनी किमती 9000/-रूपये जुमला 114000/-रूपये को आरेपियों के कब्जे से जब्त किया गया आरोपियो का कृत्य धारा 331 (3),305 (ए), 3(5) बीएनसएस के तहत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आरोपी-
(01). आकाश ध्रुव उर्फ माया पिता स्व० कृष्ण कुमार साहू सा० वार्ड क० 04 जंगलपारा नगरी थाना नगरी जिला धमतरी (छ०ग०)
(02). पियुष साहु उर्म दुर्लभ लक्की पिता प्रेमशंकर साहू उम्र 20 वर्ष सा० वार्ड क० 04 जंगलपारा नगरी थाना नगरी जिला धमतरी (छ०ग०)
(03). दीगेन्द्र किरन पिता अमृत लाल साहु उम्र 27 वर्ष सा० लाईन पारा वार्ड क० 08 नगरी थाना नगरी जिला धमतरी छ०ग०

जब्त सम्पति:-
01 पुरानी इस्तेमाली सोने एवं चांदी जेवरात किमती 75000/- रूपये एवं 01 नग मो०सा० पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 30000/-रू० एवं
02 मोबाईल विवो कंपनी, रियलमी कंपनी कीमती 9000/-रू० जुमला किमती 114000/-रूपये जब्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सन्नी दुबे, सायबर प्रभारी एवं स्टॉफ,उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी थाना प्रभारी सिहावा,सउनि. तुलसीराम मिथलेश, प्रधान आरक्षक गिरीश नाग, आरक्षक टिकेश्वर साहू, राकेश बंजारे, रेमन जोशी, ओंकार सोम,रितेश कश्यप, थाना सिहावा एवं सायबर स्टॉफ से प्रआर.लोकेश नेताम,आर.कमल जोशी, धीरज डड़सेना,योगेश नाग युवराज ठाकुर,आनंद कटकवार,विकाश दिवेदी मनोज साहू, योगेश ध्रुव
का विशेष योगदान रहा।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!