छत्तीसगढ़ :- भारी बारिश के कारण बरगद का विशालकाय पेड़ उखड़ कर ट्रैक पर गिर गया। अंधेरा होने की वजह से ट्रेन उस पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगते ही इंजन का एक हिस्सा पटरी से उतर गया। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा से अंतागढ़ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन विशालकाय बरगद पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में ट्रेन चालक घायल हो गया। उन्हें गंभीर चोट आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। ट्रेन को वापस पटरी पर लाया जा रहा है। हादसे के बाद भानुप्रतापपुर से दुर्ग रायपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, डेमो पैसेंजर ट्रेन का खाली रैक दल्लीराजहरा से भानु प्रतापपुर जा रहा था।यह ट्रेन शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे बालोद होते हुए रायपुर जाने वाली थी। लेकिन ट्रेन भानु प्रतापपुर पहुंचने से पहले मुल्ले कैंप के पास रेलवे ट्रैक पर गिरे बरगद पेड़ से टकरा गई। हादसे में घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बारिश से बरगद का पेड़ पटरियों पर गिरा
जिस जगह हादसा हुआ है वहां पिछले कुछ दिनो से लगातार बारिश हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के चलते बरगद का पेड़ रेलवे ट्रैक की तरफ गिर गया था। अंधेरा होने की वजह से ट्रेन का इंजन पेड़ से टकरा गया। रेलवे अधिकारी ने बताया कि पेड़ काफी बड़ा था जिससे टकराने के बाद ट्रेन के इंजन का आगे का हिस्सा झतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर को चोट आने की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। पेड़ से टकराने पर इंजन का एक चक्का पटरी से उतर गया। मौके पर पहुंची रेलवे की टीम चक्के को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है।
हादसे के बाद ट्रेनें हुईं रद्द
हादसे की वजह से भानुप्रतापपुर से दुर्ग रायपुर की जाने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई। जिससे आम लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार से बुधवार तक सुबह 7 बजे चलने वाले ट्रेन भी शुक्रवार होने के कारण नही चल पाने से क्षेत्र के लोगो को दूसरे ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पाई। जिसके चलते दल्लीराजहरा बालोद सहित आसपास के सैकड़ों लोग ट्रेन सुविधा से वंचित हो गए। यात्रियों को इंतजार है कि ट्रेन सुविधा कब तक बहाल हो पाती है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS