खिलेश साहू,धमतरी :- पुलिस,थाना भखारा को दिनांक 01.08.24 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोपेडीह निवासी राजू बघेल अवैध रूप से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर तत्काल एसडीओपी. कुरूद एवं थाना प्रभारी भखारा सहित हमराह स्टॉफ एवं गवाहन के मुखबिर के बताये स्थान में जाकर घेराबंदी कर राजू बघेल को 08 नग प्लास्टिक सफेद रंग के जरकिन में अवैध रूप से शराब बिकी करते पकडे गये जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू बघेल पिता स्व० बिसरु राम बघेल उम्र 49 वर्ष साकिन कोपेडीह से कच्ची हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब 07 नग 10-10 लीटर वाली सफेद रंग के प्लास्टिक जरकिन के अंदर में 10-10 लीटर शराब भरी हुई एवं 01 नग 10 लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकिन के अंदर 01 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब भरी हुई कुल जुमला 71 लीटर कीमती 7100/- रूपये एवं शराब बिकी रकम 300/- रुपये जुमला 7400/- रुपये रखे मिला जिसे आरोपी के कब्जे से जब्त कर पुलिस टीम द्वारा कब्जे में लिया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना भखारा में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर।
आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी. कुरुद रागिनी मिश्रा,थाना प्रभारी भखारा निरीक्षक लेख राम ठाकुर, प्रआर. शेखर सिन्हा,अश्वनी बंजारे, आरक्षक हरिशंकर सिन्हा,खुमान लाल साहू,सुदर्शन दीवान एवं महिला आरक्षक भारती साहू,संतोषी साहू का विशेष योगदान रहा।
![CG FIRST NEWS](https://cgfirstnews.com/wp-content/litespeed/avatar/a6615fc14522bcc5b4d0087d9141310d.jpg?ver=1738315630&d=https://cgfirstnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS