बस्तर :- जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान, बस्तर और लैग्वेंज एंड लर्निंग फाउंडेशन के तत्वावधान में राज्य के निर्देश अनुसार बस्तर ब्लॉक डायट बस्तर में |एफ एल एन के अंतर्गत बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम के तहत पुरे जिले के संकुल समन्वयकों का सपोर्टिव सुपर विज़न हेतु पांच दिवसीय उन्मुखीकरण किया जा रहा है । जिसमे प्रथम बैच में बस्तर जिले के तीन ब्लॉक-बस्तर, बास्तानार, और बकावंड के पुरे 121 सीएसी शामिल हुए ,
जिसका 4 ग्रुप बनाया गया था | प्रशिक्षण में कक्षा अवलोकन एवं सहयोगात्मक पर्वेक्षण के आधार पर डाटा का विश्लेष्ण को समझे | जिसमे NCF- FS 2022 के शिक्षा नीति के सिधांत एवं पठन के अप्रोज चार खंड मौखिक भाषा, डिकोडिंग, पठन ,लेखन आदि पर चर्चा किया गया है । एवं गणित के शिक्षण प्रक्रिया पर भी विस्तृत चर्चा किया गया | प्राथमिक कक्षाओं में चलने वाली गतिविधियां जैसे मौखिक भाषा विकास, डिकोडिंग , पठन , लेखन पर कार्य कैसे किया जाता इस पर विस्तार से चर्चा कक्षा पहली और दूसरी के साप्ताहिक शिक्षण योजना की शिक्षण योजना शिक्षक संदर्शिका कक्षा पहली और दूसरी साथ ही तीसरी पर समझ बनाई गई |
साथ ही बस्तर ब्लॉक के 20 बहुभाषी कक्षा सञ्चालन का कक्षा अवलोकन भी किया गया | एवं शिक्षकों को दिए जाने वाले अकादमिक सहयोग पर साझा समझ बनाई गई | यह प्रशिक्षण SRG समूह से धनंजय , विजय , हिरमानी , दुर्गेश्वरी एवं लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन टीम से , ब्लॉक अकादमिक समन्वयक सनत , प्रमेन्द्र , भारत , हेम प्रकाश ,मदन कश्यप, हेमन्त , सुरेन्द्र गोकुल , द्वारा प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया | कक्षा में की जाने गतिविधियों का अवलोकन एवं उचित सुझाव के साथ सहयोग पर विस्तृत चर्चा किया गया । जिससे सीएसी अपने अपने संकुल के शिक्षकों के साथ आवश्यक सुझाव और डेमो कर पाएंगे। जिससे निश्चित तौर पर शिक्षण प्रक्रिया में सुधार आएगी बहुभाषी शिक्षा में भाषा को विशेष महत्व देकर बच्चों की घर की भाषा से शिक्षण कार्य कराया जाएगा|
कक्षा कक्ष में बच्चों की भाषा को विशेष जोर देकर हल्बी, भतरी भाषा को माध्यम बनाकर शिक्षण कार्य हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा | इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सीएसी को अकादमिक रूप से सक्षम बनाना और शिक्षकों का अकादमिक क्षमता वर्धन करना साथ ही अपने-अपने संकुल की चुनौती को पहचान कर उसका समाधान निकालना | इस प्रशिक्षण में डायट बस्तर से प्रिंसिपल नितिन दंडसेना और FLN प्रभारी बेनुराम मौर्य , जॉन सर , जोशी सर का विशेष सहयोग रहा |
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS