रोहित वर्मा / खरोरा :- ग्राम पंचायत जरौदा में तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ धरसीवां के उपाध्यक्ष थलेश्वर साहू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मजदूरों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत जरौदा में आम और नीम का फलदार छायादार वृक्ष लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया गया l इस अवसर पर युवा उपाध्यक्ष थलेश्वर साहू ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन के अवसर पर मजदूरों एवं तहसील के युवाओं के द्वारा पौधारोपण करके मुझे अविस्मरणीय उपहार दिया है l इसके लिए युवा अध्यक्ष अनिल साहू और अपने मजदूरों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया l इस अवसर मे तहसील युवा अध्यक्ष अनिल साहू , उपाध्यक्ष थलेश्वर , कोषाध्यक्ष सुशील साहू , मीडिया प्रभारी नीलकंठ साहू , संगठन सचिव लक्की साहू , संयुक्त सचिव राजेन्द्र साहू , हेमंत साहू , ईश्वर साहू , और महिलाएं उपस्थित रहे l
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 190