धमतरी :- जिले के 12 किलोमीटर गांव ग्राम पंचायत कसवाही विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया लोकनृत्यक दलों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्यों का प्रदर्शन भी किया गया। पूजा अर्चना करते गाड़ा बजा के साथ कलश यात्रा गली भ्रमण करते हुए रैली निकाली गई। इसके अलावा संध्या ’’ द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया साथ मे भव्य भंडारा रखा गया था। इस मौके समाज प्रमुख रूपराम मंडावी ग्रामीण अध्यक्ष ,छबिलाल नेताम समाज सचिव ,सोमन मंडावी भूतपूर्व अध्यक्ष,सरपंच नोमीन साहू ,पूर्व सरपंच उर्मिला कुंजाम ,पंच फगुराम साहू ,जमुना बाई ऊके, पंच सवाली बाई कोरम,जानकी बाई ध्रुव, रतन कोराम ,होरीलाल माण्डवी ,धनेश ऊके, शत्रुघन ऊके, अर्जुन नेताम, कन्हैया नेताम एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 220