मामला बालोद जिले के लाटाबोर्ड और गुंडरदेही के बीच सिकोसा का है जहाँ पर रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी है, मृतक की जानकारी जुटाने के प्रयास मे गुंडरदेही पुलिस जुट गयी है, घटना की जानकारी लगभग 5:00 के आस पास की बताई जा रही है “गुंडरदेही थाना प्रभारी वीना यादव ने बताया के रेलवे के स्टॉफ द्वारा हमारे थाने मे सुचना दी गयी है पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है मृतक की पहचान अभी नहीं हुयी है” सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार युवक लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच का है जिसने सफ़ेद रंग की शर्ट (कमीज )और नीले रंग की जींस पैंट पहन रखी है और पैरों मे काले रंग का चप्पल पहन रखा है देखने से प्रथम दृष्टिया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है किन्तु पुलिस सभी एंगल से जाँच कर रही है
Author: Philip chacko
Post Views: 458