कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शान्तिपूर्ण तरीके से मानाने की ग्रामवासी एवं नगर वासियों से चारामा पुलिस ने की अपील

चारामा :- पुलिस समस्त ग्रामवासी एवं नगर वासियों से अपील करती है कि कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भाईचारे एवं सौहार्द और शान्तिपूर्ण से मनाएं मनाया
नगर में कई जगह कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर दहीहंडी मटका फोड़ का कार्यक्रम किया जा रहे जिसमें निम्न सुरक्षा पहलू का अवश्य रखें :-

1.दही हंडी बांधने वाले जगह पर कोई बिजली तार ना हो।
2 दही हंडी बांधने वाले पोल खंभा की अधिक ऊंचाई पर ना हों।
3 दही हंडी बांधने वाले पोल खंभा में आइल ग्रीस का उपयोग ना करे।
4 दही हंडी बांधने वाले जगह पर गद्दा या भूसी पर्याप्त मात्रा में रखे।
5 दही हंडी या मटका फोड़ने वाले नवयुवक टीम पर्यप्त सूरक्षा जैसे नी कैप, एकलेट, एल्बो कैप आदि पहन दही हंडी फोड़े।
6 दही हंडी फोड़ने के लिए नवयुवक टीम बना कर मटका फोड़े, अकेले कोई भी पोल खंभा पर ना चढ़े।
7 दही हंडी फोड़ने वाले नवयुवक टीम बना कर मटका फोड़े किसी भी अनजान व्यक्ति को दही हंडी फोड़ने ना दे।
8 दही हंडी बांधने वाले जगह पर डीजे बजाने वाले फूहड़ गानों को ना बजाएं एवम किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचाए।
9 दही हंडी या मटका फोड़ते समय बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग व्यक्ति को दूर रखें।
10 दही हंडी बांधने वाले समिति सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। कांकेर पुलिस द्वारा जनहित में जारी…
सावधान रहें! सुरक्षित रहे।

 

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!